Posted inक्रिकेट

IPL 2025 के बीच BGT की हार पर BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, गौतम गंभीर के 3 फेवरेट को टीम इंडिया से किया बाहर

Bcci-Took-Big-Action-On-Bgts-Loss-Amid-Ipl-2025

BCCI: क्रिकेट के दीवाने इस समय आईपीएल के उत्साह में डूबे हुए हैं. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल बोर्ड ने गौतम गंभीर की अगुआई वाले कोचिंग स्टाफ से तीन लोगों को बर्खास्त कर दिया है. इसमें गंभीर का ‘पसंदीदा’ भी शामिल है.

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत की शर्मनाक हार के बाद (BCCI) ने टीम के सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्यों को हटाने का बड़ा फैसला लिया है. हालांकि बोर्ड ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. आइए जानें कि कौन हैं वे दिग्गज जिन्हें बीसीसीआई ने बाहर कर दिया.

इन खिलाड़ियों का पत्ता साफ

Team India Player

एक रिपोर्ट के अनुसार, सहायक कोच अभिषेक नायर के अलावा भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई को भी बर्खास्त कर दिया गया है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि नायर की जगह किसी और को नियुक्त नहीं किया जाएगा क्योंकि सीतांशु कोटक पहले से ही टीम इंडिया के साथ बल्लेबाजी कोच के तौर पर जुड़े हुए हैं. वहीं, सहायक कोच रेयान टेन डेसकाटे दिलीप का काम देखेंगे.

ट्रेनर सोहम देसाई की जगह एड्रियन ली रु लेंगे, जो फिलहाल आईपीएल में पंजाब किंग्स से जुड़े हैं. वे 2008 से 2019 तक केकेआर टीम के साथ भी थे, उन्होंने 2002 से 2003 तक टीम इंडिया के साथ भी काम किया है. उन्होंने (BCCI) के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं.

Also Read… राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुए संजू सैमसन IPL 2025 से होंगे बाहर!

Bgt
भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से हार गई, इस सीरीज में अश्विन ने अचानक संन्यास ले लिया. रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया था, जिसके बाद ये कयास लगा रहे कि टीम में सब कुछ ठीक नहीं है. एक सदस्य ने (BCCI) से इसकी शिकायत भी की थी. इससे पहले टीम इंडिया ने अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन किया था. न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था.

कौन संभालेगा जिम्मेदारी?

असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट अस्थायी रूप से टी. दिलीप की जगह फील्डिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. हालांकि, नायर या दिलीप के लिए अभी तक किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन साउथ अफ्रीकी ट्रेनर एड्रियन ले रॉक्स- जो वर्तमान में आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ हैं- सोहम देसाई से स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे.

Also Read…. आरोन फिंच का तूफान! 10 चौके, 16 छक्के – अकेले दम पर ठोके 172 रन, गेंदबाज भी हुए बेहाल

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version