Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। यहां वह दो टेस्ट के बाद अब 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की श्रंखला खेलेंगे। इसके ठीक बाद अगले महीने अगस्त में भारतीय टीम आयरलैंड (IND vs IRE) दौरे पर जाएगी। इस श्रंखला में इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस सीरीज से वापसी करने जा रहे हैं। हालांकि उनके बाहर होते ही टीम इंडिया के ही दूसरे गेंदबाज को बीसीसीआई बाहर कर देगी। आइए जानें वो गेंदबाज कौन होंगे।
आयरलैंड सीरीज में वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड के साथ 3 टी20 मैचों की श्रंखला खेलने उतरेगी। पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। खबरें ऐसी आ रही है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इस सीरीज में वापसी हो रही है। बीसीसीआई ने अधिकारिक रूप से इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था। बता दें कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। तब से लेकर अब तक वह क्रिकेट से दूर हैं।
यह भी पढ़ें: विश्व कप से पहले क्रिकेट जगत में पसरा मातम, इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक छोड़ा साथ
बुमराह के आते ही ये गेंदबाज होगा बाहर

टीम इंडिया जब अगले महीने आयरलैंड के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि उनके आने के बाद दूसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टीम से बाहर हो जाएंगे। जाहिर है कि बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी भी टीम का हिस्सा हैं। ये दोनों खिलाड़ी सिराज से कहीं सीनियर हैं। ऐसे में अनुभव के आधार पर ये दोनों खिलाड़ी टीम में रहेंगे मगर सिराज को बाहर का रास्ता देखना पड़ जाएगा। टीम मैनेजमेंट मुकेश कुमार को मौका देने पर जोर दे रही है इसलिए सिराज की टीम से छुट्टी हो जाएगी। सिराज के नाम टेस्ट में 59 तो वहीं वनडे में 43 विकेट हैं।
VIDEO: टिम डेविड ने मचाया कोहराम, हारिस रऊफ की 5 गेंदों पर जड़े लगातार 5 छक्के, वीडियो वायरल