Posted inक्रिकेट

गौतम गंभीर की वजह से टीम इंडिया में चला संन्यास लेने का दौर, अब इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का किया  फैसला 

Because-Of-Gautam-Gambhir-There-Was-A-Phase-Of-Retirement-In-Team-India-Now-These-3-Legendary-Players-Have-Decided

Gautam gambhir- विश्वकप 2024 का अभियान सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं तो उधर राहुल द्रविड़ के स्थान पर गौतम गंभीर का हेडकोच बनना भी तय माना जा रहा है। बाताया जा रहा है कि गौतम के हेडकोच बनने से अब रोहित-कोहली और जड़ेजा के अलावा तीन और सीनियर खिलाड़ी जल्द ही संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं। कौन हैं वो खिलाड़ी जो जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं आईए जानते हैं।

1. शिखर धवन

Gautam Gambhir

पूर्व क्रिकेटर और जल्द ही भारतीय टीम के हैडकोच बनने वाले गौतम गंभीर (Gautam gambhir) पहली ही एक बात साफ कर चुके हैं कि वो अगर हैडकोच बनते हैं तो वो एक युवा टीम बनाएंगे। गौतम के इस ऐलान के बाद शिखर धवन का करियर भी खत्म होता हुआ दिख रहा है। बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज को काफी समय से टीम में जगह नहीं मिल पाई है हालांकि आईपीएल में ये अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन भारतीय टीम में इनकी वापसी 2022 के बाद से नही हुई है। उधर गंभीर अगर हैडकोच बनते हैं तो वो इस 38 वर्षीय बल्लेबाज को कोई मौका नहीं देने वाले जिस वजह से जल्द ही गब्बर क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं।

2. इशांत शर्मा

Gautam Gambhir

एक समय पर भारतीय पेस अटैक की रीढ़ की हड्डी रहे इशांत शर्मा क्रिकेट से दूर होते जा रहे हैं। सीमित ओवरों में तो ईशांत पहले ही अपनी जगह खो चुके हैं और अब उन्हें टेस्ट टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। आखिरी बार इशांत शर्मा 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में नजर आए थे और उसके बाद से लेकर आजतक वो वो टीम में वापसी का रास्ता नहीं खोज पाए हैं।  चूंकी भारतीय खेमें में कई युवा तेज गेंदबाज मौजूद हैं इसलिए ये माना जा रहा है कि गंभीर (Gautam gambhir) की टीम में ईशांत को जगह नहीं मिलने वाली है, जिसकी वजह से ईशांत जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

3. रिद्धिमान शाह

Gautam Gambhir

दाएं हाथ के बल्लेबाज रिद्धिमान शाह का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है जिन्हें गंभीर (Gautam gambhir) कभी दोबारा खेलने का मौका नहीं देने वाले हैं। जिस वजह से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही शाह सन्यास का ऐलान कर सकते हैं। आपको बता दें कि शाह को अपने पूरे करियर में भारत के लिए टेस्ट खेलने का ज्यादा मौका मिला है लेकिन काफी लंबे समय से उनकी जगह ऋषभ पंत ने ले ली है। ऋषभ पंत जिस फॉर्म से गुजर रहे हैं उससे लगता नहीं है कि शाह दोबारा टीम में वापसी कर पाएंगे। इसके साथ ही शाह 39 साल के हो चुके हैं ऐसे में गंभीर (Gautam gambhir) की युवा टीम में तो इनका नाम आना असंभव ही है।

भारतीय फैंस को मिली बुरी खबर, रोहित-विराट-जडेजा के बाद ये 4 खिलाड़ी अचानक टीम इंडिया से हुए बाहर

Exit mobile version