Posted inक्रिकेट

रोहित शर्मा के संन्यास ना लेने की वजह से बिना खेले बूढ़ा हो रहा ये ओपनर, वनडे में है सबसे खतरनाक बल्लेबाज

Because-Of-Rohit-Sharma-This-Opener-Is-Getting-Old

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिलहाल टीम की कमान संभाले हुए हैं और उनकी वनडे में उपलब्धियां किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। 11,000 से ज्यादा रन, तीन दोहरे शतक और 32 शतक—इन आंकड़ों ने उन्हें इस फॉर्मेट में दिग्गज बल्लेबाज बना दिया है।

हालांकि अब रोहित की उम्र हो रही है और उनके संन्यास लेने का समय है, लेकिन उनके संन्यास न लेने के कारण एक विस्फोटक युवा ओपनर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल रहा।

रन मशीन, लेकिन इंतजार जारी

हम बात कर रहे हैं, विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की, जो घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने विस्फोटक खेल के लिए जाने जाते हैं, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कारण भारतीय वनडे टीम में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक लिस्ट-ए क्रिकेट (वनडे प्रारूप) में 50 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट और औसत से रन बनाए हैं। 2023-24 के घरेलू सीजन में उन्होंने लगातार शानदार पारियां खेली थीं, जिससे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के विकल्प के तौर पर उनकी दावेदारी और मजबूत हैं।

यह भी पढ़ें-खत्म हुआ भारत के शोएब अख्तर का करियर, वापसी से पहले ही फिर से चोटिल हुआ तेज गेंदबाज

आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

अभिषेक शर्मा ने घरेलू क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से पहचान बनाई। अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2015-16 में उन्होंने 1,200 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 109.09 था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में 485 रन बनाकर वह टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

आईपीएल में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए डेब्यू किया और 19 गेंदों में 46 रन की धमाकेदार पारी खेली। 2024 में भारत के लिए टी20 डेब्यू करने के बाद, इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 37 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया

क्या Rohit Sharma की मौजूदगी काट रही राह?

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कारण अभिषेक को वनडे टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। शुभमन गिल पहले से ही बतौर युवा ओपनर भारतीय टीम में जगह बना चुके हैं, और ऐसे में अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों के लिए वनडे टीम में एंट्री लेना और मुश्किल हो जाता है।

अब देखने वाली बात होगी कि क्या चयनकर्ता जल्द ही इस युवा ओपनर पर भरोसा जताते हुए भारतीय टीम में शामिल करते हैं या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कारण इनका इंतजार अभी और लंबा होगा।

यह भी पढ़ें-एक मैच खेलने के लिए 2 करोड़ ले रहा है लखनऊ का यह फ्लॉप खिलाड़ी, सिर्फ 1 रन बनाकर लौटा पवेलियन

Exit mobile version