Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को एक के बाद एक झटके लगे हैं। एक अहम टूर्नामेंट से छह प्रमुख खिलाड़ी हट गए हैं, जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि या तो खिलाड़ी पूरी तरह फिट नहीं हैं या फिर टीम मैनेजमेंट उन्हें एशिया कप से पहले जोखिम में डालना नहीं चाहता। ऐसे समय में जब एशिया कप की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी टीम के संतुलन और चयन योजनाओं पर असर डाल सकती है।
फैंस को लगा झटका
दरअसल, यह झटका दिलीप ट्रॉफी से जुड़ा है, जो टीम इंडिया के चयन का अहम प्लेटफॉर्म माना जाता है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर कर दिया गया है या उन्होंने खुद को अनुपलब्ध बताया है। इनमें कई ऐसे नाम हैं जिन्हें आगामी एशिया कप (Asia Cup 2025) या वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभानी है। केएल राहुल और सिराज जैसे खिलाड़ी भारतीय टीम की कोर स्ट्रेंथ माने जाते हैं, और इनका बाहर होना बड़ी चिंता का कारण बन गया है।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
बोर्ड नहीं लेना चाहता रिस्क?
केएल राहुल हाल ही में फिटनेस से जूझते नज़र आए हैं और टीम मैनेजमेंट कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहता। वहीं, मोहम्मद सिराज को भी रणनीतिक रूप से आराम दिया गया है ताकि वह मेजर टूर्नामेंट्स में 100% तैयार रह सकें। साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर को भी संभावित चोटों से बचाने के लिए इस लिस्ट में रखा गया है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा अभी भी अपनी लय वापस पाने की कोशिश में हैं।
जोखिम भरा हो सकता है फैसला?
हालांकि, इन खिलाड़ियों को आराम देना लंबे टूर्नामेंट्स के लिए सही फैसला हो सकता है, लेकिन इससे चयनकर्ताओं के लिए टीम संयोजन तैयार करना मुश्किल हो सकता है। अगर ये खिलाड़ी समय पर फिट नहीं हो पाते, तो टीम इंडिया को मजबूरन कुछ नए विकल्पों पर भरोसा करना होगा, जो एशिया कप (Asia Cup 2025) जैसे हाई प्रेशर टूर्नामेंट में जोखिम भरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए तय हुए 3 विकेटकीपर, अब ये ही होंगे हर सीरीज का हिस्सा