Team: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज की किस्मत एक बार फिर चमक उठी है। आपको बता दें, इस मेगा इवेंट से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने इन दोनों खिलाड़ियों को टीम (Team) में शामिल कर लिया है। आइए जानते क्या है पूरा मामला….
Team में शामिल हुए केएल राहुल और मोहम्मद सिराज
दरअसल, बीसीसीआई ने एशिया कप से ठीक पहले होने वाले मुकाबलों के लिए इंडिया A टीम का ऐलान किया है और इसमें दोनों खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। यह फैसला बताता है कि चयनकर्ता और टीम (Team) मैनेजमेंट इन दोनों को लेकर गंभीर हैं और उन्हें मेगा टूर्नामेंट से पहले परखना चाहते हैं।
6 सितंबर को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले मल्टी-डे मुकाबलों के लिए टीम इंडिया A का ऐलान किया। चयनकर्ताओं ने दो मैचों की सीरीज के लिए अलग-अलग संयोजन तैयार किया है। पहले मुकाबले में टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी, जहां मौजूदा स्क्वॉड ही उतरेगा। वहीं, दूसरे मैच से पहले टीम में बदलाव किए जाएंगे। इस मुकाबले के लिए केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: ‘स्पिनरों की मौत है ये बल्लेबाज़…’ शोएब अख्तर ने बताया T20 क्रिकेट का सबसे खतरनाक हिटर
इस दिन खेली जाएगी सीरीज
आपको बता दें, इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए दोनों टीमों के बीच पहला मैच 16 से 19 सितंबर 2025 तक लखनऊ में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया A की कमान अनुभवी बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी। अय्यर हाल ही में एशिया कप टीम (Team) से बाहर कर दिए गए थे, ऐसे में उनके लिए यह सीरीज खुद को साबित करने का अहम मौका है। चयनकर्ताओं ने पहले मैच के लिए मौजूदा स्क्वॉड को बरकरार रखा है, ताकि युवा खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का पर्याप्त मौका मिल सके।
इसके बाद दूसरा मुकाबला 23 से 26 सितंबर 2025 को खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया A में कुछ बदलाव होंगे। बीसीसीआई ने घोषणा की है कि केएल राहुल और मोहम्मद सिराज दूसरे मैच से स्क्वॉड का हिस्सा बनेंगे। इसके लिए मौजूदा टीम से दो खिलाड़ियों को बाहर किया जाएगा। राहुल और सिराज का शामिल होना इस सीरीज को और रोमांचक बना देगा, क्योंकि दोनों खिलाड़ियों के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर का बड़ा अनुभव है। यह भी माना जा रहा है कि इन दोनों का चयन एशिया कप 2025 से पहले उनकी फॉर्म और फिटनेस को परखने के इरादे से किया गया है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…..पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों का तूफ़ान, टेस्ट में बनाए 910 रन, 4 खिलाड़ियों ने ठोकी सेंचुरी