Team: क्रिकेट की दुनिया में कई बार ऐसे पल आते हैं जब किसी टीम (Team) का कमजोर प्रदर्शन उसके भविष्य पर सवाल खड़े कर देता है। ऐसी ही कुछ नजारा एशिया कप से पहले देखने को मिला है। जहां एक टीम के बल्लेबाज़ पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और पूरी टीम सिर्फ 80 रन पर ऑलआउट हो गई। तो आइए जानते है कौन है ये टीम…..
80 रन पर ढेर हुई पूरी Team
दरअसल हम जिस टीम (Team) की बात कर रहे है वो श्रीलंका की है। हरारे में खेले गए दूसरे T20I मैच में श्रीलंका की टीम ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया। जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ पूरी तरह फ्लॉप रहे और पूरी टीम सिर्फ 80 रन पर ऑलआउट हो गई। यह स्कोर श्रीलंका का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा सबसे कम स्कोर है।
यह भी पढ़ें: ‘स्पिनरों की मौत है ये बल्लेबाज़…’ शोएब अख्तर ने बताया T20 क्रिकेट का सबसे खतरनाक हिटर
शुरुआत से ही दबाव में थी टीम
मैच की शुरुआत से ही श्रीलंका की टीम (Team) दबाव में दिखी। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिककर खेल नहीं पाया। जिम्बाब्वे के गेंदबाज़ों ने लगातार सटीक लाइन-लेंथ पर गेंदबाज़ी की और मेज़बान टीम को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया। श्रीलंका की यह हालत देखकर दर्शक और क्रिकेट विशेषज्ञ दोनों हैरान रह गए, क्योंकि यह टीम हाल ही में एशिया कप की तैयारियों में व्यस्त थी और उससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी।
14वें ओवर में ही ढेर हुई पूरी Team
जिम्बाब्वे की गेंदबाज़ी का असर इतना गहरा रहा कि श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज़ 20 रन तक नहीं बना पाया। पूरी टीम 14वें ओवर में ही पवेलियन लौट गई। यह आंकड़ा न केवल श्रीलंका के लिए शर्मनाक है, बल्कि जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक भी है। पहली बार किसी फुल मेंबर टीम (Team) को जिम्बाब्वे ने इतने छोटे स्कोर पर आउट किया। इससे पहले पाकिस्तान को उन्होंने 99 पर समेटा था, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ यह प्रदर्शन और भी खास रहा।
80 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे को भी थोड़ी मुश्किलें झेलनी पड़ीं, लेकिन टीम ने 5 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ सीरीज़ 1-1 से बराबर हो गई और निर्णायक मैच रोमांचक होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान, अभिषेक-गिल ओपनर, नंबर 3-4-5 पर तिलक, सूर्या, संजू