Posted inक्रिकेट

वर्ल्ड कप 2023 से पहले बाबर आजम ने भरी हुंकार, टीम इंडिया को धमकी देते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तारीफ 

Before-Coming-To-India-For-World-Cup-2023-Pakistan-Team-Captain-Babar-Azam-Puts-Huge-Allegations-On-Media

Babar Azam, World Cup 2023: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारत रवाना होने से पहले ही अपनी हरकतें शुरू कर दी थीं। बता दें कि इस बार का वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में भारत में ही खेला जाना है। जिस वजह से पाक क्रिकेट बोर्ड और टीम कोई ना कोई तरीके से गलती खोजने की कोशिश में लगी रहती है। वर्ल्ड कप 2023 का आगाज अगले महीने 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले के साथ होगा। वहीं पाकिस्तानी टीम अपना पहला मैच 6 तारीख को नेथरलैंड्स के साथ खेलेगी। हालांकि इस से पहले बाबर आजम ने एक बयान देकर सनसनी मचा दी है।

Babar Azam ने भारत आने से पहले कही ये बात

2023 वर्ल्ड कप के लिए भारत रवाना होने से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जहां उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। इसके साथ ही उन्होंने टीम के खिलाफ चल रही अफवाहों और वर्ल्ड कप में उनकी तैयारियों के बारे में भी बात की है। उन्होंने कहा,

“मीडिया हमारे खिलाफ झूठी खबर फैला रहा है। न्यूज़ में ऐसा बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों और ड्रेसिंग रूम में काफी लड़ाई चल रही है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। टीम के सभी खिलाड़ी परिवार की तरह हैं जो एक-दूसरे से काफी प्यार करते है और हार के बाद चर्चा तो होती ही है।”

वर्ल्ड कप 2023 के लिए पूरी तरह तैयार हैं Babar Azam

पाकिस्तानी कप्तान से जब वर्ल्ड कप 2023 के लिए उनकी टीम की तैयारियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

“मेरे हिसाब से तो हम नंबर 1 ही आएंगे, टॉप 4 तो काफी नीचे है। हम पिछले दो-तीन महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और अभी वर्ल्ड कप का आगाज होने में टाइम है। इस दौरान हम 7-8 दिन प्रैक्टिस करेंगे और वॉर्मअप मैचों में अपना दम दिखाएंगे।’

पाकिस्तानी कप्तान बाबर का कहना है कि वह भारत सिर्फ नंबर 4 में अपनी जगह बनाने नहीं बल्कि ट्राफी उठाने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले भी उनके पास काफी समय है। जहां वो अपनी टीम के साथ वर्ल्ड कप जीतने के लिए पूरी तैयारी करेंगे।

Babar Azam को अपनी टीम पर पूरा विश्वास है

बाबर ने अपने खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कि मुझे अपने से ज्यादा अपने खिलाड़ियों पर भरोसा है। इन्हीं खिलाडियों की वजह से हम लगातार कई मैच जीते हैं और नंबर 1 टीम बने थे। इसके अलावा पाकिस्तानी कप्तान ने यह भी कहा की वह पहली बार भारत आ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि भारतीय फँस उन्हें पूरी तरह से प्यार और सपोर्ट करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा की वह भारत में पाकिस्तानी फैंस को काफी मिस करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के लिए BCCI ने इन 3 खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज, तो तिरंगे का अपमान कर इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने पहुंचे भारतीय 

IND vs AUS Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – Australia tour of India, 2023

Exit mobile version