IND vs PAK: आज यानि शनिवार, 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का बहु प्रतीक्षित मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत जबरदस्त की है। पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को हराया है, जबकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को धुल चटाई है।
दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख से ज्यादा लोगों के बीच मैच खेला जाएगा। मगर इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानियों के द्वारा भारत के सनातन धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है।
पाकिस्तान ने उड़ाया सनातन धर्म का मजाक

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच भले ही कितने खराब राजीतिक संबंध हों, लेकिन भारतीयों ने कभी भी पाकिस्तान का धार्मिक एंगल से मजाक नहीं उडाया। मगर दूसरी तरफ पाकिस्तानियों ने मर्यादा की सभी सीमाओं को लांघते हुए भारत के सनातन धर्म की धज्जियां उड़ा दी।
सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हिंन्दू मान्यताओं पर निशाना साधते हुए क्रिकेट पर चर्चा की जा रही है। ऐसे में भारतीय फैंस का कहना है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर देना चाहिए और सभी राजनीतिक रिश्ते भी समाप्त कर देने चाहिए।
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, जैनव की हुई मौत, सदमे में सभी खिलाड़ी
क्या है वायरल वीडियो में?

वीडियो में नजर आ रहा है कि पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल में भारत – पाकिस्तान मैच को लेकर चर्चा चल रही है। पैनल में से एक सदस्य हिंन्दू धर्म के साधु की वेष भूषा धारण किया नजर आ रहा है और टीम इंडिया का पक्ष लेते हुए बेतुकी बातें कर रहा है। इसी दौरान पैनल के अन्य सदस्य उसका मजाक उड़ाते दिखाई दिए। हालांकि, यह वीडियो पिछले महीने खेले गए एशिया कप के दौरान का है, लेकिन भारतीय फैंस इससे काफी नाखुश हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “पाकिस्तानी अपने टीवी शो में हमारे हिंदू पंडित का मजाक उड़ाकर हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखा रहे हैं। क्रिकेट मैच ही नहीं, हमें दुश्मन देश पाकिस्तान के साथ सभी तरह के कूटनीतिक संबंध बंदकर इस मामले पर सीधा और स्पष्ट संदेश देना चाहिए।”
Pakistanis are making fun of our Sanatan dharm by mocking our Hindu Pandit on their TV show
Not only cricket match , we should stop all kinds of diplomatic ties with the enemy state Pakistan and send the message straight and clear pic.twitter.com/YJVokQMpNK
— Sheetal Chopra 🇮🇳 (@SheetalPronamo) September 16, 2023