Posted inक्रिकेट

IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या को मिली उनके कर्मों की सजा, सूर्यकुमार यादव समेत 3 खूंखार खिलाड़ी हुए बाहर

Before-Ipl-2024-Hardik-Pandya-Got-Punishment-For-His-Deeds-3-Dangerous-Players-Including-Suryakumar-Yadav-Were-Out

2. दिलशान मदुशंका

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)ने इस साल आईपीएल ऑक्शन में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) को 4.6 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट लग गई, जिसके कारण वह तीसरे वनडे से बाहर हो गए। अब ऐसे में ये मुंबई के लिए चिंता की बात है. मदुशंका को फिट होने में समय लग सकता है जिसके कारण वह इस साल आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं।

Exit mobile version