Posted inक्रिकेट

IPL 2025 शुरू होने से पहले इस टीम पर टुटा दुखों का पहाड़, बुलेट ट्रेन की रफ़्तार से गेंदबाजी करने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर

Before-Ipl-2025-A-Mountain-Of-Sorrows-Broke-On-This-Team
IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को जोरदार झटका लगता नजर आ रहा है, जहां इस सीजन के लिए टीम से जुड़े स्पीड के सौदागर खिलाड़ी आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. इस खिलाड़ी के अंदर अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की क्षमता है, लेकिन कोलकाता की टीम अब इसका फायदा नहीं ले पाएगी.

IPL 2025: KKR को लगा जोरदार झटका

आपको बता दें कि अपनी गेंदबाजी रफ्तार की वजह से चर्चा में आने वाले जम्मू के तेज गेंदबाज उमरान मलिक आईपीएल (IPL 2025) की शुरुआत से पहले चोटिल हो गए हैं, जिस कारण उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. बताया जा रहा है कि उनकी चोट इतनी गंभीर है कि वह इस सीजन एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे, जहां आईपीएल के 26 मैचों में 29 विकेट लेने वाले उमरान मलिक को आईपीएल की शुरुआत से पहले ही बाहर होना पड़ रहा है.

बुलेट ट्रेन की रफ्तार से करता है गेंदबाजी

जम्मू से आने वाले उमरान मलिक दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए खतरा माने जाते हैं, जो लगातार 150 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. आईपीएल 2021 में हैदराबाद के लिए खेलते हुए उमरान मलिक 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गेंद फेंकने वाले आईपीएल के पहले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं.

इस खिलाड़ी की गेंदबाजी रफ्तार में इतनी ताकत होती है कि वह किसी भी बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर सकते हैं. ऐसे में कोलकाता के लिए यह खिलाड़ी एक बहुत बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते थे, लेकिन उनकी किस्मत में शायद कुछ और लिखा था.

टूट गया केकेआर के लिए खेलने का सपना

पिछले दो सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले उमरान मलिक का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक था जहां इस बार वह डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हुए थे, जिन्होंने प्रशंसकों से यह वादा भी किया था कि इस बार वह अपने नए अंदाज के साथ मैदान पर वापसी करेंगे और वह इसके लिए 200% फिट है,

लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह अपने इस वादे को पूरा करते नजर नहीं आएंगे, जहां डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक नई शुरुआत करना उमरान मलिक के लिए अब सपना रह गया.

Read Also: IPL खेलने के लिए 11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने की PCB से बगावत, RCB -CSK समेत इन टीमों में ली सरप्राइज एंट्री

Exit mobile version