Posted inक्रिकेट

मेगा ऑक्शन से पहले भारतीय क्रिकेटर की हुई चांदी, 18 करोड़ लेकर IPL 2025 की इस टीम में हुए शामिल 

Before Ipl 2025, Indian Cricketer Made A Big Bang, Joined This Team With 18 Crores
Before IPL 2025, Indian cricketer made a big bang, joined this team with 18 crores

IPL 2025 : आईपीएल (IPL 2025) में कई उभरते सितारें नजर आते हैं. वह हर साल अपने ख़ास प्रदर्शन से टीम में जगह बनाते हैं. इस साल आईपीएल में और ज्यादा धमाका होने वाला हैं. क्योंकि इस साल कईं नए सितारें नजर आने वाले हैं. वहीं कई खिलाड़ी अपनी गेंद से तो अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं. आज हम ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो की अपने प्रदर्शन से सभी को दीवाना बना रह हैं. यहाँ तक की आईपीएल में भी उसका बोलबाला होने वाला हैं……

IPL 2025 में इस खिलाड़ी की होने जा रही हैं चांदी

आईपीएल (IPL 2025) में तहलका मचाने के लिए गेंदबाज मयंक यादव तैयार है. आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉइंट्स के लिए तहलका मचाने वाले मयंक ने वर्ल्ड क्रिकेट में डेब्यू करते ही स्टॉर्म ला दिया. आईपीएल में 157 किलोमीटर प्रति घंटे की आखिरी गेंद पर इस बॉलर ने सभी का ध्यान खींचा था.
उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में पहले ही ओवर में कोई रन नहीं दिया. पहला उनका ओवर मेडन हुआ. इसे देखकर भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी उनकी तारीफ़ की थी. टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत कर ली है.

लखनऊ टीम मयंक यादव को करेगी रिटेन

उनकी तेज गति और धारधार गेंद से सभी प्रभावित हैं. बांग्लादेश के अपने टी-20 के खिलाफ इंटरनेशनल लॉन्च होने के बाद आईपीएल (IPL 2025) में ‘मिलियन डॉलर क्लब’ में शामिल होने की तैयारी है. मयंक को रिटेन के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स को कम से कम 11 करोड़ रुपये (1.31 मिलियन डॉलर) की जरूरत है.
आईपीएल के अनुसार इनकी कीमत 18 करोड़ रुपये, दूसरे की 14 करोड़ रुपये और तीसरी की 11 करोड़ रुपये होगी. अगर आईपीएल (IPL 2025) में कोई टीम चौथे और बैसाखी को रिटेन करती है, तो खिलाड़ी को फिर से 18 करोड़ और 14 करोड़ रुपये की बोली मिलती है. सच बात तो यह है की अब एक कैप्ड प्लेयर मयंक यादव ऐसे ही हो गए हैं.

करोड़ों में लगने जा रही हैं मयंक की बोली

मयंक यादव के बारे में कहा जा रहा है की वह बेहद मेहनती गेंदबाज हैं. मयंक यादव नेट्स में खूब खेलते हैं. आईपीएल में अपना जलवा दिखाने वाले मयंक यादव ने अपने इंटरनेशनल डेब्यू में बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. विशेष रूप से, मयंक यादव ने अपनी गति से प्रभावित किया. इसके बाद क्रिकेट क्रिकेटर मयंक यादव की तुलना पूर्व में तेज गेंदबाज अख्तर अख्तर से करने लगे. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मयंक यादव के बारे में खबर आ रही है कि, उनके पीछे आईपीएल रिकॉर्ड्स में कई टीमें पैसा बहा सकती हैं.

इंटरनेशनल टी-20 में भी कर चुके है डेब्यू

इसी वजह से कहा जा रहा है कि, ये आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी के सबसे शानदार प्लेयर्स में से एक हो सकते हैं. लेकिन इस बार लखनऊ की स्क्वाड का हिस्सा हैं और ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की, लखनऊ की स्क्वाड रिलीज नहीं होती है. हालांकि कई क्रिकेट स्टार्स के बारे में कहा जा रहा है की, मयंक यादव अपनी टीम के साथ किसी भी कीमत पर अपनी टीम को रिलीज नहीं करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि मयंक यादव ने पिछले आईपीएल (IPL 2025) के दो सीज़न में लखनऊ सुपरजायंट्स में बिताए हैं और वह निश्चित रूप से टॉप थ्री प्लेयर्स में बरकरार रहेंगे.

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर के 2 बड़े बदलावों से न्यूजीलैंड का होगा 3-0 से सफाया, भारत की प्लेइंग 11 में चार आलराउंडर्स की हुई एंट्री

Exit mobile version