Posted inक्रिकेट

IPL 2024 ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिलीज करेंगी सभी टीमें, जारी की पूरी लिस्ट, जानें कब और किस दिन  

Before-Ipl-Auction-2024-All-Teams-Can-Release-Some-Players-Know-The-Release-List-Of-Every-Team

IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL Auction 2024) का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होने वाला है. इस साल ये ऑक्शन बेहद खास होने वाली है. इस ऑक्शन से पहले सभी टीमें अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंपेंगी. लेकिन उससे पहले माना जा रहा है कि सभी टीमें अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं. टीमों द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों की नीलामी होगी. आइए जानते हैं उन सभी टीमों के बारे में जो इस ऑक्शन से पहले अपने खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल में सबसे सफल टीमों में से एक है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले टीम बेन स्टोक्स के अलावा ड्वेन प्रिटोरियस और आकाश सिंह का नाम रिलीज़ के लिए आगे रख सकती है.

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने साल साल 2022 का ख़िताब अपने नाम किया था. हार्दिक पंड्या इस टीम के कप्तान हैं. आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले टीम मैनेजमेंट ओडियन स्मिथ और दाशुन शनाका को रिलीज करने का विचार कर सकती है.

मुंबई इंडियंस

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) भी अपने टीम को बदलने के बारे में सोच सकती है. टीम आईपीएल ऑक्शन 2024 क्रिस जॉर्डन, रिले मेरेडिथ और संदीप वॉरियर को रिलीज करने के बारे में विचार कर सकती है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के चाहने वाले फैंस बहुत हैं, टीम मैनेजमेंट आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले ल्लेबाजी में दिनेश कार्तिक और फिन एलन को रिलीज़ करने के बारे में सोच सकती है. वहीं गेंदबाजी में टीम सिद्धार्थ कौल और रीस टॉपले का नाम आगे कर सकती है.

सनराइजर्स हैदराबाद

इस साल सनराइजर्स हैदराबाद  (Sunrisers Hyderabad) नए कप्तान एडम मार्कर्म के साथ उतरी थी लेकिन ये उनके लिए सही फैसला साबित नहीं हुआ. टीम मैनेजमेंट आईपीएल ऑक्शन 2024 में कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करने पर विचार कर सकता है। इनमें आदिल राशिद सबसे आगे आ रहे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स

दो बार की आईपीएल चैंपियन टीम कोलकाता इस साल अपनी टीम में फेरबदल कर सकती है. इसके लिए वह आईपीएल ऑक्शन 2024 में लिटन दास और जेसन रॉय को रिलीज करने पर विचार कर सकती है.

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान शिखर धवन हैं. उनके लिए पिछले साल कुछ अच्छा नहीं गुजरा था. पंजाब टीम मैनेजमेंट आईपीएल ऑक्शन 2024 में भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान और सैम करन को रिलीज करने पर विचार कर सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए पिछले कुछ सीजन अच्छे नहीं रहे हैं. टीम इस बार ट्रॉफी जीतना चाहेगी. टीम आईपीएल ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है, जिसमें चेतन सकारिया और लुंगी एनगिडी का नाम सामने आ रहा है. बल्लेबाज यश धूल की भी रिहाई की खबरें हैं.

लखनऊ सुपर जाइंट्स

पिछले आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) ने अच्छा प्रदर्शन किया था. केएल राहुल इस टीम के कप्तान हैं. इस आईपीएल से पहले लखनऊ की टीम नन वोहरा और दीपक हुडा अपने टीम से रिलीज करने के बारे में सोच सकती है.

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स को पहले सीजन में जेट मिली थी उसके बाद से टीम एक भी आईपीएल ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं रही. आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले टीम मैनेजमेंट जो रुट को रिलीज़ करने के बारे में सोच सकती है.

यह भी पढ़ें: नीदरलैंड पर भी तरस खाने को तैयार नहीं रोहित शर्मा, उतार रहे खतरनाक प्लेइंग इलेवन, खेलेंगे ये 11 खिलाड़ी

टीम इंडिया को मिला हार्दिक पांड्या से भी खतरनाक ऑलराउंडर, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले और गेंद से बरपाया कहर

Exit mobile version