Posted inक्रिकेट

IPL से पहले मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाईजी ने 4 तो बेंगलुरू की फ्रेंचाईजी ने 7 खिलाड़ियों को किया रिलीज

Before Ipl, Mumbai Indians Franchise Released 4 Players And Bengaluru Franchise Released 7 Players.

Mumbai Indians : क्रिकेट फैंस का ध्यान इस समय भारत में खेले जा रहे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) पर है,जिसकी मेजबानी भारतीय क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था बीसीसीआई कर रही है। बीसीसीआई हर भारत में आईपीएल टी20 लीग का आयोजन करती है और इसी की तर्ज पर इस साल WPL T20 लीग की शुरुआत किया गया। जिसे महिला प्रीमियर लीग कहा जाता है। विश्व कप 2023 के बीच में भारत में होने वाली इन लीग की टीमों में अगले सत्र से पहले बड़ा बदलाव किया गया है। जिसके बारें में आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले है।

29 खिलाड़ी स्क्वाड से हुए रिलीज

Wpl

जैसा की हमने आपको बताया की आईपीएल की तर्ज पर इस साल बीसीसीआई ने WPL T20 लीग की शुरुआत किया था। आपको बात दें अगले सत्र से पहले इस लीग में शामिल फ्रेंचाईजियों से बीसीसीआई ने अपने अगले सत्र के रिटेन किए गए खिलाड़ियों और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की 15 अक्टूबर तक सूची मांगी थी। जिसके बाद फ्रेंचाईजियों ने तय सीमा के अंदर अपने रिटेन किए गए और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी है। इस लिस्ट के अनुसार महिला प्रीमियर लीग की 5 फ्रेंचाईजियों ने मिलकर कुल 60 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसमे 21 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है,जबकि 29 खिलाड़ियों को रिलीज किया है।

Mumbai Indians ने 4 खिलाड़ियों को किया रिलीज

Mumbai Indians

WPL फ्रेंचाईजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस साल की विजेता रही थी। बीसीसीआई द्वारा इस साल पहली बार आयोजित किए गए महिला प्रीमियर लीग की पहली विजेता  मुंबई इंडियंस ने अपने 4 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इनमे धारा गुज्जर,हिदर ग्राहम,सोनम यादव और नीलम बिष्ट है। जबकि हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया,अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन,हुमैरा काजी, हेले मैथ्यूज,  इसाबेल वोंग, जिंतिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, और सैका इशाक को रिटेन किया गया है। यह सभी खिलाड़ी अगले स्तर में भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाईजी से खेलती हुई नजर आएंगी।

यह भी पढ़े,,‘ऐसा करने से उन्हें ताकत मिलती हैं..’ बांग्लादेशी बल्लेबाज ने विराट कोहली की इस हरकत की अलोचना, दे डाली ये बड़ी नसीहत 

बैंगलोर ने 7 खिलाड़ियों को किया रिलीज

Rcb

WPL फ्रेंचाईजी रॉयल चैलेंजेर बेंगलुरू (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग के अगले सत्र के लिए अपने टीम से 7 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। लीग के पहले सत्र में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था,जिसको देखते हुए फ्रेंचाईजी ने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।  रिलीज किए गए खिलाड़ियों में एरिन बर्न्स,डेन वान निकर्क, मेगन शुट्ट  कोमल ज़ांज़ाद, पूनम खेमनार,सहाना पवार और प्रीति बोस है। वहीं स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन,रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एलिस पेरी, हीदर नाइट,आशा शोभना, दिशा कसाट,इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा और श्रेयंका पाटिल जिनको फ्रेंचाईजी ने रिटेन किया है।

यह भी पढ़े,,VIDEO: किस्मत के घोड़े पर सवार बांग्लादेशी बल्लेबाज, OUT होने के बावजूद नहीं लौटा पवेलियन, देखते रह गए रोहित-बुमराह

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version