Posted inक्रिकेट

IPL से पहले खेल जगत में पसरा मातम, ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलते हुए खिलाड़ी की हुई मौत

Before-Ipl-The-Sports-World-Is-In-Mourning-A-Cricketer-Death-While-Playing-Cricket-In-Australia

Cricketer Death: इंडियन प्रीमियम लीग के 18 वें सीजन के आगाज में अब महज एक दिन बाकी है। लेकिन इससे पहले ही क्रिकेट जगत में हुई एक घटना ने सभी का दिल दहला  दिया है। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया में एक क्रिकेट मैच के दौरान एक क्रिकेटर की मौत (Cricketer Death) हो गई है। जिसके बाद खेल जगत में शोक की लहर दौड़ उठी है।

क्रिकेट खेलते हुए खिलाड़ी की हुई मौत

Cricketer Death

दरअसल ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान भीषण गर्मी के कारण पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी जुनैद जफर की मैदान पर ही मौत (Cricketer Death) हो गई। आनन फानन में खिलाड़ी को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्य घोषित कर दिया। ये दुखद घटना एडिलेड में कॉनकॉर्डिया कॉलेज ओवल में खेले गए मैच के दौरान हुई।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के संन्यास ना लेने की वजह से इन 2 तगड़े बल्लेबाज़ों का करियर हो रहा है बर्बाद, एक तो ट्रीपल सेंचुरी लगाने में है माहिर

अचानक मैदान पर गिरा पाकिस्तानी खिलाड़ी

Cricketer Death

ऑस्ट्रेलिया मीडिया के मुताबिक 40 वर्ष के जुनैद पिछले शनिवार को प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियन्स के खिलाफ एक मैच में ओल्ड कॉनकॉर्डियंस का प्रतिनिधत्व कर रहे थे। मौसम रिपोर्ट के अनुसार प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के खिलाफ इस मैच के समय तामपान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक था। 40 वर्षीय जुनैद जफर दोपहर 4 बजे के करीब बल्लेबाजी करते हुए भीषण गर्मी के चपेट में आ गए और अचानक मैदान पर गिर गए।

मैदान पर गिरने के बाद पाकिस्तानी मूल के जुनैद को अस्पताल ले जाया गया। जहां मेडिकल टीम ने उन्हें सीपीआर किया लेकिन उन्हें बचाया नहीं (Cricketer Death) जा सका। इस समय जुनैद 37 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे थे।

भीषण गर्मी के चलते हुई मौत

Cricketer Death

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच के दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था। जुनैद ने पहले 40 ओवरों तक फील्डिंग की और फिर बाद में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। जिसके कारण वे भीषण गर्मी नहीं झेल पाए और इस हादसे (Cricketer Death) का शिकार बन गए। जुनैद पाकिस्तान के हैं लेकिन 2013 में रोजगार की तालाश में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में आकर बस गए थे।

यह भी पढ़ें: 6,4,4,4,4,4,4,4… इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, सभी रिकार्ड्स ध्वस्त करते हुए खेली 374 रन की

Exit mobile version