Posted inक्रिकेट

अथिया शेट्टी से शादी करने से पहले केएल राहुल ने तोड़ा था इन 4 हसीनाओं का दिल, लिस्ट देख चौंक जाएंगे आप

Kl Rahul Gf
kl rahul gf

KL Rahul: टीम इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर केएल राहुल 33 साल के हो गए हैं. उनका जन्मदिन आज यानि 18 अप्रैल को होता है. केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी आईपीएल 2025 की शुरुआत में ही माता-पिता बन गए थे. बॉलीवुड स्टार पत्नी अथिया ने 24 मार्च को बेटी को जन्म दिया था. राहुल ने अपने 33वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की. मगर क्या आप जानते हैं शादी से पहले भी राहुल के कई हसीनाओं के साथ नाम जुड़ा था. आइए आगे जानते हैं कि क्रिकेटर ने किन हसीनाओं का दिल तोड़ा है –

आकांक्षा रंजन के साथ जुड़ा नाम

Actress Akansha

अथिया से पहले राहुल का नाम आकांक्षा रंजन के साथ भी जुड़ा था. आकांक्षा अथिया कपूर की दोस्त हैं. आकांक्षा बॉलीवुड फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू और वेडिंग पुलाव में नजर आ चुकी हैं. आकांक्षा को लोकप्रियता तब मिली जब उनका नाम राहुल के साथ सुना गया. उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लिखा, आई एम सो गुड विद दैट. इसके बाद उनका नाम राहुल के साथ चर्चा में आया. नए साल पर राहुल की तस्वीर अथिया और आकांक्षा दोनों के साथ देखी गई थी. राहुल दोनों अभिनेत्रियों के साथ नया साल मनाने के लिए थाईलैंड गए थे.

Also Read:  IPL 2025 के बीच, CSK ने चला बड़ा दांव, बीच सीजन टीम में कराई तूफ़ानी बल्लेबाज की एंट्री, अकेले दम पर बदल देता है मैच

एक्ट्रेस सोनल चौहान के साथ था अफेयर

राहुल का नाम जन्नत एक्ट्रेस सोनल चौहान के साथ भी जुड़ चुका है. हालांकि, सोनल ने केएल राहुल के साथ अपने अफेयर की खबरों को नकार दिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है. केएल राहुल एक अच्छे क्रिकेटर हैं। वह बहुत प्रतिभाशाली और अच्छे इंसान हैं.’ सोनल ने साफ तौर पर इस खबर को झूठा बताया था.

मुन्ना माइकल की एक्ट्रेस से था चक्कर

Nidhi Agarwal

केएल राहुल मुन्ना माइकल की एक्ट्रेस निधि अग्रवाल को भी डेट कर चुके हैं। दोनों को कई बार साथ में वक्त बिताते हुए देखा गया. इस खबर ने तब और जोर पकड़ा जब दोनों को मुंबई के एक कैफे में साथ देखा गया. हालांकि बाद में राहुल ने इस रिश्ते को महज दोस्ती बताया.

पंजाबी फिल्मों की सुपरस्टार

केएल राहुल का नाम पंजाबी फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री सोनम बाजवा के साथ भी सुनने को मिल चुका है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिस पर राहुल ने कमेंट कर चर्चा शुरू कर दी। सोनम ने एक पोस्ट में लिखा, ‘सूर्यास्त देखते हुए आपके बारे में सोच रही हूं.’ इसके बाद केएल राहुल ने कमेंट किया, ‘जस्ट ए कॉल अवे’। इस पर सोनम ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा- डेट टुनाइट। सोनम का सवाल सुनते ही राहुल ने कन्फ्यूज इमोजी के साथ सोनम को टैग किया था. सोनम ने भी इमोजी भेजकर जवाब दिया था.

Also Read: प्यार-धोखा और मर्डर… मुस्कान और रवीना ही नहीं, इन 3 पत्नियों ने भी खौफनाक अंदाज में पति को उतारा मौत के घाट, रिश्तों से उठ गया भरोसा

Exit mobile version