Before The Asia Cup 2023 Final, These 2 Indian Players Are Ruled Out Together

Asia Cup 2023: रविवार 17 सितम्बर को भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। एक ओर जहां डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका अपना टाइटल बचाने की कोशिश करेगी। वहीं, दूसरी तरफ भारत ख़िताब अपने नाम कर वर्ल्ड कप 2023 के लिए धमाकेदार एंट्री मारना चाहेगा। हालांकि, इस महा मुकाबले से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। उसके एक के बाद एक दो खिलाडी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। ऐसे में फाइनल मैच के लिए परफेक्ट प्लेइंग इलेवन चुनना कप्तान रोहित शर्मा ओर टीम मैनेजमेंट के लिए काफी पेचींदा रहने वाला है। बहरहाल आइये आपको बताते हैं कि नीली जर्सी वाली टीम के कौन से दो खिलाड़ी चोटिल हुए हैं।

Asia Cup 2023 से बाहर हुए ये दो खिलाड़ी

Axar Patel
Axar Patel

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं। इन दोनों के बाहर होने से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए श्रीलंका के खिलाफ बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना काफी मुश्किल हो सकता है। खासतौर पर बांग्लादेश के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले अक्षर पटेल के चोटिल होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है। अक्षर को इसी मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोट लगी थी।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के फाइनल में ये खिलाड़ी अकेले के दम पर टीम इंडिया को जिताएगा ट्रॉफी, 109 के स्ट्राइक रेट से कूटता हैं रन

बांग्लादेश के खिलाफ दिखाया था बेहतरीन प्रदर्शन

Axar Patel
Axar Patel

शुक्रवार को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर 4 स्टेज में भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल (121) के अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका। मगर इस दौरान अक्षर पटेल ने 34 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली थी। हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला सके। अपनी इन इनिंग के दौरान अक्षर काफी दर्द में दिखाई दिए। मैच के दौरान पहले उनके एक हाथ में चोट लगी थी। इसके लिए वह फीजियो को बुला ही रहे थे कि बांग्लादेशी फील्डर का थ्रो उनके दूसरे हाथ में जा लगा था।

अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर का फाइनल में खेलना मुश्किल

Axar Patel
Axar Patel

बांग्लादेश के खिलाफ बैटिंग के दौरान अक्षर फील्डर के थ्रो से चोटिल होकर बाएं हाथ की कलाई के पास पट्टी बांध कर खेल रहे थे। मगर आखिरी ओवर से पहले एक बार फिर फीजियो मैदान में आए और अक्षर की जांघ में पट्टी बांधी थी। ऐसे में वह फाइनल के लिए अनफिट दिख रहे थे। वहीं, इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सुपर 4 स्टेज के मुकाबले से ठीक पहले श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण बाहर हो गए थे। अय्यर की जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जबकि अक्षर के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वाड में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: ‘अब पाकिस्तान के कलेजे को ठंडक मिली…’, भारत की हार पर शोएब अख्तर ने उगला जहर, दे डाला विवादित बयान