Posted inक्रिकेट

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले फैंस को लगा करारा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Before The Border Gavaskar Trophy, The Veteran Player Announced His Retirement

Retirement : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू होने जा रही है। जिसके चलते फैंस के बीच खुशी का माहौल बना हुआ है। इन सब के बीच क्रिकेट प्रेमियों को करारा झटका लगा है। जी हाँ खबर आ रही है की दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद यह खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…

कौन है ये खिलाड़ी

Retirement

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी है। नबी को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की माने तो नबी अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे।  उन्होंने इस बात की जानकारी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी दे दी है। 39 साल का यह दिग्गज फिलहाल आईसीसी की वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर 1 पर है।

सालों से अफगानिस्तान के लिए खेल रहा ये खिलाड़ी

Retirement

ऑलराउंडर पिछले 15 साल से अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने इस टीम को फर्स से अर्श तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई है। नबी ने साल 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था और फिफ्टी ठोकी थी। वो पिछले 15 वर्षों से इस फॉर्मेट में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 39 साल के नबी ने 5 साल पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब वनडे से संन्यास लेने के बाद वो टी20 में खेलना जारी रखेंगे।

बोर्ड ने की पुष्टि

Retirement

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने नबी के संन्यास की पुष्टि की। उन्होंने कहा कुछ महीने पहले ही अपने फैसले की जानकारी दी थी, जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। उम्मीद है कि नबी 2026 के टी20 वर्ल्ड कप तक टीम का हिस्सा बने रहेंगे।

मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं। वे न केवल बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि उनकी ऑफ स्पिन गेंदबाजी ने भी टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ नबी ने 84 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद संन्यास लेंगे ये 4 धाकड़ खिलाड़ी, अब नहीं चाहते टीम इंडिया के लिए खेलना

Exit mobile version