Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 का पहला सेमीफाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। वही दूसरा सेमीफाइनल बुधवार को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पाकिस्तान में खेला जाएगा।
9 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले एक टीम ने बड़ा दाव चलते हुए खतरनाक ऑलराउंडर की टीम में एंट्री कराई है। आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी
Champions Trophy में खतरनाक ऑलराउंडर की एंट्री
दरअसल हम जिस ऑलराउंडर की बात कर रहे है वो साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे है। आपको बता दें, 5 मार्च को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का दूसरा सेमीफाइनल लाहौर स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले अफ्रीकी टीम की टेंशन बढ़ती नजर आ रही है।
आपको बता दें, अफ्रीका ने अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और उसमें 7 विकेट से जीत हासिल की थी। लेकिन इस मैच में अफ्रीकी टीम के स्टार प्लेयर एडन माक्ररम चोटिल हो गए थे। इसी वजह से अब अफ्रीकी टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को माक्ररम के रिप्लेसमेंट के तौर पर ट्रेवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया है।
यह भी पढ़ें: 10 साल पुराने अद्भुत संयोग की वजह से भारत को मिलेगी हार, कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर ही हो जाएंगे OUT
कैंप में शामिल होगा ये खिलाड़ी
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अफ्रीकी टीम इस समय पाकिस्तान में है और जॉर्ज लिंडे मंगलवार की शाम को साउथ अफ्रीकी टीम के कैम्प में शामिल हो सकते है। लेकिन जब तक एडन माक्रराम आधिकारिक तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 से बाहर नहीं हो जाते है और आईसीसी की इवेंट टेक्निकल कमेटी इस अदला-बदली की पुष्टि नहीं करती है।
तब तक वह ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर टीम का हिस्सा रहेंगे। अभी साउथ अफ्रीका के पास स्क्वाड में दो स्पेशलिस्ट स्पिनर्स हैं।
SA20 2025 कर चुके है शानदार प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने SA20 2025 में एमआई केपटाउन को पहला खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 11 मैचों में 153.33 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए और 6.29 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए। उन्होंने वनडे चैलेंज डिवीजन वन में वेस्टर्न प्रोविंस में अच्छा खेल दिखाया था।
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में भारत को बड़ा झटका, रोहित शर्मा हुए बाहर, ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी