Retirement: भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब खबरें आ रही है कि इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा दो और भारतीय दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे से पहले अपने संन्यास (Retirement) का ऐलान कर फैंस को करारा झटका दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो दो खिलाड़ी…..
ये 2 भारतीय दिग्गज करेंगे संन्यास का ऐलान
1.चेतेश्वर पुजारा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा का है। पुजारा भारतीय टेस्ट क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले पुजारा पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। युवा खिलाड़ियों की वजह से उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। पुजारा ने भारत के लिए हर कठिन परिस्थिति में रन बनाए है और ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो बार टेस्ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
हालांकि, उन्हें अब टीम में चुना जाना मुश्किल है सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक मैनेजमेंट इंग्लैंड दौरे के लिए पुजारा को भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं करना चाहता है। ऐसे में वे भी जल्द ही संन्यास (Retirement) का ऐलान कर सकते है। आपको बता दें, पुजारा ने भारत के लिए आखिरी बार कोई टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था। इसके बाद वे लगातार टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे है।
यह भी पढ़ें: प्लेऑफ में पहुंचते ही इस टीम का कप्तान हुआ चोटिल, 17 साल बाद ट्रॉफी जीतने का सपना हुआ चकनाचूर
2. अजिंक्य रहाणे
इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का है। पुजारा की तरह रहाणे भी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। रहाणे भारत के ऐसे बल्लेबाज रहे है, जिन्होंने विदेशी धरती पर खूब रन बनाए है। इसी के साथ रहाणे ने एक युवा टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया था।
हालांकि, उन्हें भी भारत के लिए आखिरी बार 2023 में ही खेलते हुए देखा गया था और अब उन्हें टीम इंडिया में चुना जाना मुश्किल हो सकता है। रहाणे इस दिनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए दावेदारी पेश की है। लेकिन अब खबरें आ रही है कि इंग्लैंड दौरे में शायद ही उन्हें मौका मिले। ऐसे में रहाणे भी आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा (Retirement) कह सकते है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: जीत के लिए RCB का मास्टरस्ट्रोक, 6 फीट 10 इंच लंबे बाबर के दुश्मन गेंदबाज को टीम में किया शामिल