Posted inक्रिकेट

‘टीम इंडिया की हार…..’ IND vs ENG मुकाबले से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्य, भारत की हार की मांगी दुआ

Ind Vs Eng
IND vs ENG

IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को रौंदकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, अब दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच गुयाना में खेला जाना है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट के एक धाकड़ बल्लेबाज ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि इंग्लिश टीम सेमीफाइनल में भारत को धूल चटा देगी। आइये आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

Pakistan Cricket Team

दरअसल, पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल पर कार्यक्रम के दौरान उमर अकमल ने कहा कि उनका दिल चाहता है टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब इंग्लैंड जीते। इतना ही नहीं उन्होंने इंग्लिश टीम की जमकर तारीफ भी की। आपको बता दें कि इंग्लैंड को ख़िताब जीतने के लिए पहले सेमीफाइनल में भारत को हराना है और फिर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को भी शिकस्त देनी होगी। ऐसे में उमर अकमल इंग्लैंड की सफलता के लिए भारत की हार की दुआ मांग रहे होंगे।

यह भी पढ़ें : श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान! हार्दिक बने कप्तान, इन 6 IPL स्टार की हुई एंट्री

क्या बोले उमर अकमल?

Kamran Akmal

उमर अकमल ने एंकर के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “अगर मेरे पॉइंट ऑफ व्यू से देखें तो मेरा दिल चाहता है इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप जीते।” इसके बाद अकमल ने इंलिश खिलाड़ियों की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा, “जैसे वह प्रैक्टिस करते हैं और किसी भी इवेंट के लिए उसी तरह से तैयारी करना शुरू कर देते हैं, यह देखना काफी अच्छा लगता है।”

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को धूल चटाकर ख़िताब अपने नाम किया था। मगर इस बार पाकिस्तानी टीम ग्रुप स्टेज से ही आगे नहीं बढ़ पाई।

IND vs ENG होगा रद्द?

Team India

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच पर रद्द होने के खतरा मंडरा रहा है। गुयाना में बीते 2 दिन से मौसम काफी खराब है। आईसीसी ने अम्पायर्स को इस मैच को आयोजित करवाने के लिए 7 घंटे से अधिक का समय दिया हुआ है। अगर मैच इतने समय में भी पूरा नहीं हो पाता है, तो भारत को फाइनल का टिकट दे दिया जाएगा। क्योंकि वे सुपर 8 चरण में अपने ग्रुप में टॉप पर थे।

यह भी पढ़ें : फाइनल से पहले विराट कोहली ने किया टी20 से संन्यास का फैसला, बोले – ‘मजाक उड़ाते हैं इसलिए अब नहीं खेलना…

Exit mobile version