Posted inक्रिकेट

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले खेल जगत में पसरा मातम, भारतीय खिलाड़ी के पिता का अचानक हुआ निधन

Before The India-Pakistan Match, The Sports World Was In Mourning, The Father Of An Indian Player Died Suddenly
Death

Death: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला नज़दीक है, पूरा देश क्रिकेट के रंग में रंगने वाला था। लेकिन इसी बीच खेल जगत से ऐसी खबर आई है, जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। जश्न और जोश के माहौल में अचानक मातम छा गया, क्योंकि एक भारतीय खिलाड़ी को निजी जीवन में गहरा सदमा लगा है।

इस खिलाड़ी के पिता की हुई Death

Ind Vs Pak

भारतीय कुश्ती के स्टार और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया के पिता बलवान पूनिया का निधन (Death) हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में उनका इलाज जारी था। मगर बुधवार, 11 सितंबर की शाम 6:15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली और फिर दम तोड़ दिया। इस दुखद खबर की जानकारी खुद बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर दी।

पूनिया ने भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा, “आज शाम सवा छह बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। उन्होंने बड़ी मेहनत से हम लोगों को यहां तक पहुंचाया था। वे हमारे पूरे परिवार की रीढ़ थे। समझ नहीं आ रहा कि उनके बिना आगे जीवन कैसा होगा।”

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

कुश्ती परिवार से गहरा नाता

बलवान पूनिया खुद भी पहलवान रहे हैं और उन्होंने ही बजरंग को कुश्ती के गुर सिखाए थे। उनका परिवार हरियाणा के झज्जर जिले के खुडन गांव से ताल्लुक रखता है, हालांकि लंबे समय से पूनिया परिवार सोनीपत के मॉडल टाउन में रह रहा है। बलवान पूनिया का अंतिम संस्कार 12 सितंबर को उनके पैतृक गांव खुडन में किया जाएगा।

उपलब्धियों से बढ़ाया भारत का मान

बजरंग पूनिया भारत के उन चुनिंदा पहलवानों में शामिल हैं, जिन्होंने देश को ओलंपिक में मेडल दिलाया। उन्होंने टोक्यो 2020 (2021) ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा 2018 राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया। वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भी बजरंग कई पदक जीत चुके हैं। उन्हें पद्म श्री और मेजर ध्यानचंद खेल रत्न सम्मान से नवाजा जा चुका है।

यही वजह है कि बजरंग पूनिया के पिता के निधन (Death) की खबर से खेल जगत में शोक की लहर है। कई पूर्व खिलाड़ियों और खेल से जुड़े दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आई इस खबर ने देशभर के खेलप्रेमियों को भावुक कर दिया है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप के बीच भारतीय खिलाड़ी ने किया भारत छोड़ने का फैसला, अब इस देश से खेलेगा क्रिकेट

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version