Posted inक्रिकेट

VIDEO: दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम में मचा बवाल, होटल के कमरे में दारू पीते हुए लड़कियों के साथ पकड़ा गया ये खिलाड़ी

Before-The-Second-Test-Match-Of-Ind-Vs-Eng-This-Player-Was-Caught-Drinking-Alcohol-With-Girls-In-The-Hotel-Room-Video-Went-Viral

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड की टीम ने 28 रनों से जीत लिया है. इस टेस्ट मैच में भारत ने पहले दो दिन में अच्छी पकड़ बना ली थी. लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप की पारी ने टीम को काफी अच्छी वापसी दिलाई. इस मैच को जीतकर इंग्लैंड ने अपनी मनसा साफ कर दी है. पहला मैच जीतने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इंग्लैंड का एक खिलाड़ी लड़कियों के बीच शराब पीते नजर आ रहा है.

IND vs ENG के पहले टेस्ट के बाद इस खिलाड़ी ने खोया अपना आपा

इंग्लैंड की टीम ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला. टेस्ट क्रिकेट में दबे कर रहे टॉम हार्टले (Tom Hartley) ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की और सात विकेट लिए. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह टेबल पर खड़े होकर शराब पीते नजर आ रहे हैं. उन्हें अपना बार्मी आर्मी गाना गाते हुए सुना जा सकता है। वह लड़कियों के बीच डांस भी कर रहे हैं. हालांकि ये वीडियो पुराना है. लेकिन अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

वापसी करना चाहेगी Team India

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीत लिया. इस टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) और गेंदबाज टॉम हार्टले (Tom Hartley) ने शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में पोप ने 196 रन की अहम पारी खेली. वहीं टॉम हार्टले ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट झटके. इंग्लैंड ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) इस मैच में वापसी करना चाहेगी जबकि इंग्लैंड की टीम अपनी बढ़त बरकरार रखना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: फील्डिंग के मामले में जडेजा के भी उस्ताद निकले ट्रेंट बोल्ट, ILT20 में कीवी गेंदबाज का कैच देख हर कोई हैरान

रोहित-द्रविड़ की दादागिरी की वजह से बर्बाद हो रहा हैं इस खिलाड़ी का करियर, पलभर में इंग्लैंड का कर देता था सर्वनाश

Exit mobile version