Posted inक्रिकेट

‘वो नकली गुंडा….’ इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज ने विराट कोहली पर दिया विवादित बयान, सुनकर खौल उठेगा खून 

Before The Start Of Bgt, Australian Legend Called Virat Kohli A Fake Villain.
Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय टीम को इसी साल आखिरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले लगभग एक दशक से भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत पाई है। टीम इंडिया ने दो बार घर में घुसकर और दो बार अपने घर में कंगारुओं को धुल चटाई है। ऐसे में इस बार भी वे अपना जीत का सिलसिला बरक़रार रखना चाहेंगे। हालांकि, दूसरी तरह ऑस्ट्रेलिया ने आगामी बीजीटी शुरू होने से पहले माइंड गेम खेलने शुरू कर दिए हैं।

Virat Kohli को बताया नकली गुंडा

Virat Kohli

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ज्योफ लॉसन ने अपना हालिया बयान में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को फेक विलेन बताया है। हालांकि, उन्होंने विराट कोहली की तारीफ भी की और आगामी श्रृंखला में उनके अच्छे प्रदर्शन की संभावना भी जारी की। उन्होंने कहा,

“विराट कोहली जसप्रीत बुमराह के आकर्षक स्वभाव के सामने नकली विलेन की भूमिका निभाएंगे। बुमराह को गेंदबाजी करने के बाद फाइन लेग पर फील्डिंग करने का विशेषाधिकार है। यह उन्हें दर्शकों से बातचीत करने दिल जीतने का मौका देता है। वहीं, कोहली पिच के करीब तैनात रहकर बल्लेबाजों के खिलाफ जोरदार अपील करेंगे और किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से बातचीत करने का मौका नहीं छोड़ेंगे।”

यह भी पढ़ें : फिर फ्लॉप हुआ राहुल द्रविड़ का बेटा, बार-बार कटा रहा है नाक, 5 रन बनाकर तोड़ा पिता का घमंड

Virat Kohli को पसंद करते हैं ऑस्ट्रेलियाई फैंस

Virat Kohli

हालांकि, ज्योफ डॉसन ने कहा कि ऑस्ट्रलियाई फैंस को विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे प्रतिद्वंदी पसंद आते हैं। उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को भी कोहली जैसे प्रतिद्वंद्वी पसंद हैं। विराट अगर विरोधी की भूमिका में हैं तो फैंस उन्हें परेशान कर सकते हैं, लेकिन यह भी गारंटी है कि अगर वह यहां फिफ्टी या हंड्रेड बनाते हैं तो प्रशंसक उनका जोरदार स्वागत करेंगे।”

डॉसन ने आगे कहा, “विराट को ऑस्ट्रेलिया पसंद है और उन्होंने अपने पहले दौरे से ही यह बात साबित की है। यहां मिलने वाली उछाल और गति उनके खेल के प्रति अनुकूल रहती थी। मगर अब साल 2024 में भी क्या उनके पास ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैदानों पर बल्लेबाजी के लिए पैनी धार बची है, यह देखने लायक होगा।”

शानदार हैं Virat Kohli के आंकड़ें

Virat Kohli

35 साल के विराट कोहली (Virat Kohli) का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। खासतौर और ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर उनका बल्ला अलग ही रंग दिखाता है। किंग कोहली ने कंगारुओं के खिलाफ उनके ही घर पर 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं।

यह भी पढ़ें : ‘कुछ पता तो होता नहीं……’ केएल राहुल ने खोली टीम मालिकों की पोल, दिखाया आईपीएल का काला चेहरा

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version