IND vs ENG: शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां उन्हें मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का आगाज 20 जून से होगा जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। स्क्वाड के ऐलान होने के बाद क्रिकेट फैंस ये जानने के लिए उत्सुक है कि वह भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का प्रसारण कहा देख पाएंगे? तो आपको बता दें, इस सीरीज के डिजिट राइट्स जियो हॉटस्टार ने हासिल कर लिए हैं। यानी अब आप भारत- इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली श्रृंखला का लुप्त जियो हॉटस्टार पर उठा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इस बारे में विस्तार से…..
जियो हॉटस्टार ने हासिल किए राइट्स
भारत – इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा हुआ है। इस सीरीज को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जियो हॉटस्टार ने इस सीरीज के लिए डिजिटल अधिकार हासिल कर लिए है। जियो हॉटस्टार ने सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क या कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ डिजिटल डील पूरी कर ली है। यानी अब मोबाइल और लैपटॉप यूजर्स जियो हॉटस्टार पर इस सीरीज का सीधा प्रसारण देख पाएंगे। पहले इसका प्रसारण Sony Liv पर होना था।
यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली पर टूटा दुखों का पहाड़, समुद्र में पलटी भाई और भाभी की नाव
जल्द होगा ऐलान
आपको बता दें, Sony ने इस सीरीज (IND vs ENG) की डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए सब-लाइसेंस देने पर सहमति जताई है, लेकिन सीरीज के टेलीविजन राइट्स अपने पास रखे हैं। यानी टीवी पर इस सीरीज का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ही करेगा। पिछले एक महीने से इसे लेकर बातचीत चल रही थी और माना जा रहा है कि पिछले 24 घंटों में इस पर सहमति बनी है। हालांकि, सोनी या जियो हॉटस्टार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन ये जरूर पता चला है कि आने वाले दिनों में इस संबंध में घोषणा की जाएगी।
भारतीय टीम का हुआ ऐलान
आपको बता दें, इस अहम टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट कप्तान के साथ 18 सदस्यीय स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है। जिस में 25 वर्षीय शुभमन गिल को नया कप्तान और ऋषभ पंत को उप कप्तान नियुक्त किया गया है। जबकि रोहित और विराट की जगह साई सुदर्शन और करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है। इस के अलावा अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर को भी टीम में जगह दी गई है। वहीं सरफराज खान और हर्षित राणा को टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: LSG vs RCB Dream11 Prediction: जानिए किन खिलाड़ियों पर लगाना है दांव, कौन होंगे ट्रम्प कार्ड