भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमों के बीच कल यानी 30 सितंबर 2023 को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के वार्म अप मैच की शुरुआत होने वाली है। यह मैच असम की राजधानी गुवाहाटी में खेला जाएगा। लेकिन, इस मैच से पहले अब टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड की टीम के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज की चर्चा शुरू हो चुकी है। जो की आने वाले साल जनवरी, फरवरी और मार्च महीने के दौरान आयोजित होने वाली है। जिसके मेजबानी भारत ही करने वाला है और टीम इंडिया (Team India) उसी सीरीज से WTC के संस्करण को आगे बढ़ाएगी।
भारतीय टीम और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के बीच होने वाली इस सीरीज को लेकर इस समय चर्चा तूल पकड़ रही है। इसके पीछे का कारण भारतीय टीम की संभावित टीम असल में इंग्लैंड और भारत (IND vs ENG) के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक इसको लेकर कोई अपडेट नहीं आई है। लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को उसे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका मिलने ही वाला है।
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज

आपको बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का ऐलान बीते दिनों आईसीसी, बीसीसीआई और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से किया गया था। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के संस्करण के दौरान होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज को जीतने वाली टीम के लिए WTC में आगे बहुत ज्यादा लाभ भी होने वाला है। ऐसे में दोनों टीमें इसे जितना ही चाहेगी खासकर टीम इंडिया (Team India), जो की WTC के लगातार दो फाइनल मुकाबला हार चुकी है।
इस सीरीज के बारे में बात करें तो सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से 29 जनवरी के दौरान हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, दूसरा मैच 2 फरवरी से लेकर 6 फरवरी के दौरान विशाखापट्टनम के मैदान में होगा, तीसरा मैच 15 फरवरी से लेकर 19 फरवरी के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा, चौथा मैच 23 फरवरी से लेकर 27 फरवरी के बीच झारखंड की राजधानी रांची में खेला जाएगा और पांचवा मैच 7 मार्च से 11 मार्च के दौरान धर्मशाला के स्टेडियम में आयोजित होगा।
ऋषभ पंत की होगी वापसी

टीम इंडिया (Team India) के हरफनमौला खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के दौरान चोटिल होकर टीम से ड्रॉप हो गए थे। हालांकि इस दौरान उन्होंने तेजी से रिकवर किया और वह अब भारतीय टीम में शामिल होने के लिए पूरी तरह फिट भी हो चुके हैं। कहा यह भी जा रहा है, जल्द ही वह भारतीय टीम में वापसी कर लेंगे। ऐसे में इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली सीरीज में काफी हद तक यह संभावना है कि ऋषभ पंत भारत की टीम में फिर से वापस दिखेंगे।
वहीं इस बार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) केवल वापसी नहीं करेंगे। यह भी हो सकता है कि वह टीम इंडिया (Team India) के नेतृत्व के साथ वापसी करें। क्योंकि पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड खराब होता जा रहा है। उन्हीं की कप्तानी में भारतीय टीम ने WTC 2023 का फाइनल भी गंवा दिया था। ऋषभ पंत को नेतृत्व का अच्छा अनुभव भी है। आईपीएल के दौरान उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक भी पहुंचा है। ऐसे में उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक खेले 66 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैचों में उन्होंने केवल 987 रन बनाए हैं। 30 इंटरनेशनल वनडे मैचों में ऋषभ पंत के नाम केवल 865 रन ही है। लेकिन यदि टेस्ट की बात करें तो 33 टेस्ट मुकाबले में उन्होंने 2271 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम पांच शतक भी हैं। टेस्ट में विकेट कीपिंग करते हुए उन्होंने 119 कैच लिए हैं और 14 स्टंप आउट भी किए हैं। वे भारतीय टीम के लिए आवश्यकत खिलाड़ी बनकर भी उभरे हैं।
सूर्या और किशन होंगे बाहर

आपको बताते चलें कि पिछले लंबे समय से भारतीय टीम के लिए खेल रहे ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप किया जा सकता है। ऋषभ पंत की टीम में वापसी से विकेटकीपर की जरूरत नहीं है, ऐसे में ईशान किशन को टीम से आराम दिया जाएगा। तो वहीं खराब फॉर के चलते सूर्यकुमार यादव को भारत की टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक केवल एक टेस्ट मैच खेला है और इस मैच में सूर्या ने केवल 8 रन बनाएं। इसके बाद से ही उन्हें टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं T20 के अलावा सूर्या वनडे में भी लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें शायद T20 पर फोकस करने के लिए ज्यादा प्रोत्साहना दे।
यशस्वी जायसवाल को मिलेगा बड़ा मौका

जून 2023 में हुई WTC फाइनल के बाद सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपना नाम वापस लेकर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके कारण युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को रोहित शर्मा के साथ ओपन करने का मौका दिया गया है। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शतक लगाकर इतिहास रच दिया और अपनी मौजूदगी का ऐलान भी किया। उनकी इसी शानदार फार्म को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें एक बार फिर से टीम इंडिया (Team India) में मौका देना चाहेगी।
लेकिन, इस बार प्लेटफार्म बड़ा होने वाला है क्योंकि टीम इंडिया (Team India) के सामने इंग्लैंड की धाकड़ टीम खड़ी रहेगी। ऐसे में यशस्वी जायसवाल को ओर ज्यादा संघर्ष करना पड़ेगा। वहीं उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में उन्होंने 266 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम एक अर्धशतक तो वहीं एक शानदार शतक भी है। वह इस समय गजब की लय में चल रहे हैं और इसी कारण उन्हें इंग्लैंड के विरुद्ध मौका भी दिया जा सकता है।
जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी

गौरतलब है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी 2022 के सितंबर महीने में चोटिल होने के बाद टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप कर दिए गए थे। हालांकि वह अब चोट से रिकवर हो गए हैं और भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 में भी हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन चोट से रिकवर होने के बाद अब तक उन्हें टेस्ट में वापसी करने का मौका नहीं मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में उन्हें यह अवसर बीसीसीआई की ओर से मिल सकता है।
हालांकि इंग्लैंड से पहले भारतीय टीम (Team India) साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। लेकिन लगातार बिजी शेड्यूल के चलते शायद जसप्रीत बुमराह को यहां आराम दिया जाएगा। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक घातक तेज गेंदबाज हैं और अब तक खेल 30 टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 128 विकेट अपने नाम की हैं. इस दौरान 08 बार वह 05 विकेट हॉल भी पूरा कर चुके हैं। वे टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की संभावित टीम:-

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, कप्तान) रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर।
इसे भी पढ़ें:-