IPL: आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच जो मुकाबला खेला गया, उसमें मुंबई इंडियंस के लिए धीमी पारी खेलने वाले तिलक वर्मा जब 23 गेंद में 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटायर आउट करके वापस बुला लिया, जिनकी जगह पर मिचेल सेंटनर को क्रिज पर भेजा गया.
हालांकि मुंबई की यह रणनीति भी काम नहीं आई और टीम को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा, जहां तिलक वर्मा अपनी टीम के लिए सबसे बड़े विलेन बन गए लेकिन आपको बता दे कि तिलक वर्मा से पहले भी कई बल्लेबाज आईपीएल (IPL) में इस तरह से आउट हो चुके हैं.
IPL: तिलक वर्मा से पहले रिटायर आउट हुए ये खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए साल 2022 में रविचंद्रन अश्विन लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ रिटायर आउट हुए थे. अश्विन आईपीएल (IPL) इतिहास की पहले रिटायर्ड आउट होने वाले बल्लेबाज है. वहीं इसमें एक और नाम अथर्व ताइडे का आता है जो 2023 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रिटायर आउट हुए थे.
इसी साल साई सुदर्शन गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ रिटायर आउट हुए. उस वक्त गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या थे.
मुंबई का एक फैसला बना उनकी हार की वजह
एक समय ऐसा था जब सूर्यकुमार टीम के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था की टीम की जीत निश्चित है, लेकिन 17 वे ओवर पर वह आउट हो गए. इसके बाद हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा पर जिम्मेदारी थी, लेकिन 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तिलक वर्मा को बुला लिया गया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
हार्दिक पांड्या, मिचेल सेंटनर और मुंबई इंडियंस की यही रणनीति उनके हार का सबसे बड़ा कारण बनी जिस कारण मुंबई इंडियंस (IPL) अब इस टूर्नामेंट में पूरी तरह से पिछड़ चुका है.
जानें क्या है रिटायर आउट का नियम
रिटायर आउट का जो नियम है, उसके तहत एक टीम अपने बल्लेबाज को बिना अंपायर की अनुमति के बाहर बुला सकती है और उसके बदले वह नए बल्लेबाज को भेज सकती है. फिर बल्लेबाज वापस बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकता.
हालांकि अगर विरोधी टीम और अंपायर से अनुमति मिल जाए तो बल्लेबाज फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकता है. ऐसी स्थिति में उसे विकेट गिरने का इंतजार करना होगा.
Read Also: LSG में होगी खूंखार गेंदबाज की वापसी, जिसकी एक गेंद से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज खाते हैं खौफ