विश्व कप (World Cup 2023) इस साल भारत में आयोजित होगा। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि इस अवसर का फायदा उठाया जाए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट मजबूत से मजबूत टीम बनाने को देखेगी। बता दें कि इससे पहले साल 2011 में भी भारत ने ही इसकी मेजबानी की थी और तब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने खिताब जीता था। इस बार भी फैंस को यही उम्मीद है भारत ही विश्व कप जीते। हालांकि उससे पहले ही टीम इंडिया को करारा झटका लगा है। दरअसल न्यूजीलैंड ने विश्व कप से पहले अपने दो घातक गेंदबाजों की वापसी करवाई है जो कि भारतीय टीम के लिए काल बन सकते हैं।
इस दिन होने जा रहा है विश्व कप 2023 का आगाज़

तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इसके कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये दोनों ही टीमें पिछले साल विश्व कप (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में पहुंची थी। हालांकि आने वाले वक्त में विश्व कप (World Cup 2023) के कार्यक्रम में बदलाव किए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: बाबर आजम पर आया इस शख्स का दिल, लाइव मैच में किया शादी के लिए प्रपोज, तो कप्तान ने इस तरह दिया रिएक्शन
न्यूजीलैंड ने दो घातक गेंदबाजों की करवाई वापसी

न्यूजीलैंड ने आगामी विश्व कप (World Cup 2023) के लिए कमर कस ली है। पिछले दिन केन विलियमसन ने भी अपना अभ्यास शुरु कर दिया। वहीं अब टीम मैनेजमेंट ने यूएई और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपने दो घातक गेंदबाजों- ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और काइल जेमिसन की वापसी करवाई है। बता दें ये दोनों ही खिलाड़ी काफी समय से टीम से बाहर थे। इन दोनों ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल खेला था। इन दोनों को शामिल करने के पीछे न्यूजीलैंड का मकसद विश्व कप (World Cup 2023) से पहले एक मज़बूत टीम खड़ी करने की है। आइए एक नज़र डालें यूएई और इंग्लैंड के खिलाफ उनकी 15 सदस्यीय टीम के ऊपर।
न्यूजीलैंड की टीम:
एकदिवसीय टीम: टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, विल यंग
टी20 टीम: टिम साउथी (कप्तान), फिन एलन, आदि अशोक, चाड बोवेस, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, काइल जैमीसन, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल , जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, विल यंग
पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को किया रिलीज! 6 स्टार खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला