Posted inक्रिकेट

बेन कटिंग ने चुनी अपनी ऑल‑टाइम प्लेइंग XI, एमएस धोनी को बनाया टीम का कप्तान

Ben Cutting Selected His All‑Time Playing Xi, Made Ms Dhoni The Captain Of The Team
Ben Cutting

Ben Cutting: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग ने अपनी ऑल-टाइम टी20 इलेवन का ऐलान किया है। खास बात ये है कि इस टीम में चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है, लेकिन किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया। कटिंग (Ben Cutting) ने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल खिताब जीता था और वे 200 से ज्यादा टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने दुनिया के कई दिग्गज क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है। ऐसे में आइये आपको बताते हैं कि उनकी ऑल टाइम प्लेइंग XI में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।

रोहित करेंगे ओपनिंग, कोहली तीसरे नंबर पर

Ben Cutting

कटिंग ने ओपनिंग के लिए वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और भारत के रोहित शर्मा को चुना। उनके अनुसार यह जोड़ी टी20 क्रिकेट की सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी है। तीसरे नंबर पर जगह मिली है विराट कोहली को, जिनकी निरंतरता और बड़े लक्ष्य का पीछा करने की क्षमता की कटिंग (Ben Cutting) ने जमकर तारीफ की। चौथे नंबर पर उन्होंने चुना है एबी डिविलियर्स को, जिनके 360-डिग्री शॉट्स हर गेंदबाज के लिए सिरदर्द रहे हैं।

कटिंग ने टीम की कमान एमएस धोनी को सौंपी है। उन्होंने कहा कि धोनी की शांत कप्तानी और फिनिशिंग क्षमता उन्हें इस टीम का स्वाभाविक कप्तान बनाती है। धोनी ने भारत को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जिताया और चेन्नई सुपर किंग्स को कई बार आईपीएल चैम्पियन बनाया है।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

ऑलराउंडर और गेंदबाज

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ऑलराउंडर के तौर पर टीम में आंद्रे रसेल और शेन वॉटसन को शामिल किया है। रसेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, वहीं वॉटसन को 2018 आईपीएल फाइनल में सीएसके के लिए दर्द झेलते हुए शतक लगाने के लिए याद किया जाता है।

स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अफगानिस्तान के राशिद खान और वेस्टइंडीज के सुनील नारायण को सौंपी गई है। दोनों ने अपनी रहस्यमयी गेंदबाजी से सालों तक बल्लेबाजों को परेशान किया है। वहीं तेज गेंदबाजी का भार श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और भारत के जसप्रीत बुमराह को दी गयी है।

पाकिस्तान को किया नजरअंदाज

बेन कटिंग (Ben Cutting) की इस प्लेइंग XI में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल नहीं है। उनकी टीम में भारत से 4, वेस्टइंडीज से 3 और ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और श्रीलंका से एक-एक खिलाड़ी चुना गया। आइये एक बार पूरी प्लेइंग Xi पर नजर डालते हैं –

क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शेन वॉटसन, राशिद खान, सुनील नारायण, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।

यह भी पढ़ें: 40 ओवर का मैच, लेकिन इंग्लैंड 12.5 ओवर में ढेर, सिर्फ 54 रन ही बना सके 11 खिलाड़ी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version