Ben Stokes Thrashed Shaheen Afridi Fiercely Hit Four Fours In A Single Over

Ben Stokes: इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। मुकाबले की अगर चर्चा करें तो टॉस जीता था इंग्लैंड ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की स्थिति इस समय काफी मजबूत नजर आ रही है। समाचार लिखे जाने तक 27 ओवर में दो विकेट खोकर 258 रन बना लिए थे। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जो रूट क्रीज पर मौजूद हैं। इस दौरान स्टोक्स ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पर हमला बोल दिया। इंग्लैंड के इस खब्बू बल्लेबाज ने उनके एक ही ओवर में तीन चौके जड़ दिए। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Ben Stokes ने शाहीन अफरीदी की जमकर की कुटाई

Ben Stokes
Ben Stokes

इंग्लैंड और पाकिस्तान की आज यानि 11 नवंबर को विश्व कप 2023 में टक्कर है। दोनों ही टीमों का यह आखिरी लीग मैच है। विश्व कप 2023 से ये दोनों पहले ही बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में यह मुकाबला उनके लिए आत्मसम्मान की लड़ाई जैसा है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की स्थिति इस समय काफी बेहतर नजर आ रही है। दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर बैटिंग करने आए बाएं हाथ के बल्लेबाज बेन स्टोक्स (Ben Stokes) तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों खासकर शाहीन अफरीदी पर आक्रामक रवैया अपनाया है। स्टोक्स (Ben Stokes) ने शाहीन की गेंद पर चार चौके बटोरे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

यह भी पढ़ें: यारी-दोस्ती के चक्कर में रोहित शर्मा ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया मौका, वर्ल्ड कप में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी नहीं किया बाहर

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की स्थिति मजबूत

Eng Vs Pak
Eng Vs Pak

कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में आज यानि 11 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) की टीमों का वर्ल्ड कप 2023 में आमना-सामना है। सिक्का उछला और इंग्लैंड के पक्ष में गिरा। कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक अच्छी शुरुआत दी। डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। वहीं इन दोनों के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जो रूट ने न केवल अपनी टीम को संभाला, बल्कि एक बड़े स्कोर का आधार भी रखा।

 

सिर्फ इतने रन और बना ले विराट कोहली, तो बन जाएंगे वर्ल्ड कप 2023 के ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’