Ben Stokes: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड और नीदरलैंड (ENG vs NED) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 339 रनों का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने तूफानी बल्लेबाजी की। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप का अपना पहला शतक जड़ा। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Ben Stokes ने जड़ा तूफानी शतक

इंग्लैंड और नीदरलैंड की टीमें विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है। ऐसे में दोनों ही खेमा कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इस मैच के अब तक के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई इंग्लैंड ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसका श्रेय ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को जाता है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने विकेटों के गिरते पतझड़ के बीच एक छोड़ संभाले रखा और रन बनाते रहे। स्टोक्स (Ben Stokes) ने आखिर के ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए केवल 78 गेंदों में ही शतक जड़ा दिया। उन्होंने 84 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 108 रनों की पारी खेली।
View this post on Instagram
इंग्लैंड ने पहले खेलकर बनाए इतने रन

महाराष्ट्र के पुणे में वर्ल्ड कप 2023 के तहत इंग्लैंड और नीदरलैंड (ENG vs NED) का आमना-सामना है। सिक्का उछला और इंग्लैंड के पक्ष में गिरा। कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही समझा। पहले खेलने उतरी इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। जॉनी बेयरस्टो 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डेविड मलान (Dawid Malan) और जो रूट ने दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। मलान ने 87 रनों की पारी खेली। इसके बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की आंधी आई। जिन्होंने 108 रन ठोककर अपनी टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 340 रनों का लक्ष्य दिया।
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड नहीं, बल्कि इस खतरनाक टीम से सेमीफाइनल में भिड़ेगी टीम इंडिया