नई दिल्ली: केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के हित में है लेकिन पिछले तीन महीनों से लॉकडाउन की स्थिति बनी थी जिसके चलते लोग इसके लिए खाते ने खुलवा पा रहे थे लेकिन अब इस मामले में एक बड़ी खबर आई है जिसके मुताबिक अब अब माता पिता बेटियों के लिए इस केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं।
31 जुलाई तक खुलवाएं खाता
केंद्र सरकार की इस योजना लाभ लेने के लिए माता पिता अब 31 जुलाई तक आसानी से खाता खुलवा सकते हैं। ये खाते पहले के नियमों के मुताबिक होंगे। जिसमें जन्म से 10 साल की उम्र पूरी करने वाली बेटियों का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाया जा सकता है जो कि बेहद लाभदायक स्कीम है। आपको बता दें कि इस योजना में पैसे जमा करने वालों को इनकम टैक्स में छूट भी मिलती है। इस योज़ना के लिए किसी भी निकटतम सरकारी बैक में खाता खुलवाया जा सकता है।
क्या है ये लाभदायक स्कीम
कितना मिल रहा है ब्याज
केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना में 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। इस योजना में खाता खुलवाते समय जो ब्याज दर रहती हैं. उसी दर से आपके पूरे निवेश पर ब्याज मिलता है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मई 2020 तक 1.6 करोड़ से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं और लोग बड़ी संख्या में इसके जरिए अपनी बेटियों को लाभ देने की योजना बना चुके हैं।