आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का ग्रुप स्टेज खत्म हो चुका है, जहां टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। रोहित एंड कपंनी ने ग्रुप स्टेज के सभी 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने बतौर स्क्वाड काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अन्य टीमों के कुछ खिलाड़ियों ने भी इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है।
इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की ओवरआल बेस्ट प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है, जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले निर्णय लिए हैं। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया है।
विराट कोहली को मिली टीम की कप्तानी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की जो बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है, उसमें उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को कप्तान नियुक्त किया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को स्क्वाड में जगह तक नहीं दी गई है। आपको बता दें कि रोहित ने इस टूर्नामेंट में अपनी बेहतरीन रणनीति के साथ- साथ बल्ले से भी काफी कमाल दिखाया है। वहीं, विराट कोहली अब किसी भी प्रारूप में कप्तान नहीं हैं। ऐसे में उन्हें कप्तानी सौंपना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का चौकानें वाला फैसला है। आइये आपको बताते हैं कि वर्ल्ड कप 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन कैसी है?
यह भी पढ़ें: जोस बटलर छोड़ रहे कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बन रहा इंग्लैंड टीम का नया वनडे और टी20 कप्तान
ऑस्ट्रेलिया ने चुनी World Cup 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की बेस्ट सलामी जोड़ी दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर की है। वहीं, उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र को चुना है। विराट कोहली को कप्तान और चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए चयनित किया गया है।
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के एडेन मारक्रम, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और भारत के रविंद्र जडेजा को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में बतौर हरफनमौला खिलाड़ी शामिल किया गया है। वहीं, तेज गेंदबाजी का ज़िम्मा दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन और भारत के मोहम्मद शमी व जसप्रीत बुमराह को सौंपा गया है। साथ ही टीम में एक फुल टाइम स्पिनर एडम ज़म्पा को भी जगह मिली है। इसके अलावा श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका को 12th मैन के रूप में स्क्वाड में जगह मिली है।
ऑस्ट्रेलिया की World Cup 2023 की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –
क्विंटन डी कॉक, डेविड वॉर्नर, रचिन रविंद्र, विराट कोहली (कप्तान), एडेन मारक्रम, ग्लेन मैक्सवेल, रविंद्र जडेजा, मार्को यानसेन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, एडम ज़म्पा और दिलशान मधुशंका (12th मैन)।