Posted inक्रिकेट

7,000 रुपए की कीमत में मिल रहे हैं कमाल के ये शानदार स्मार्टफोन्स, कमाल के फीचर्स और कैमरा लूट रहा यूजर्स का दिल

7,000 रुपए की कीमत में मिल रहे हैं कमाल के ये शानदार स्मार्टफोन्स, कमाल के फीचर्स और कैमरा लूट रहा यूजर्स का दिल

Best Smartphones under Rs.7,000: आज के समय में स्मार्टफोन लगभग हर किसी के लिए सबसे जरूरी डिवाइसों में से एक बन गया है. काफी यूजर्स कम बजट होने की वजह से हमेशा ही एक सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते है या वो फीचर फोन से एक किफायती अपग्रेड चाहते है. मार्किट में सस्ते स्मार्टफोन की डिमांड काफी बढ़ गयी है और उसी के लिए हम आपके लिए लाये सिर्फ 7,000 रुपए की कीमत में मौजूद ये बेस्ट स्मार्टफोन.

7,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन (Best smartphones under Rs 7000 INR in India)

Jio Next

जिओ ने हाल ही में इंडियन मार्किट में अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन Jio Next को लांच कर दिया है. फोन में आपको 5.45 इंच की बड़ी डिस्प्ले 720×1440 पिक्सेल रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 215 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. मार्किट में फोन 2GB और 3GB रैम ऑप्शन में पेश किया गया है.

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 13MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है. इसके अलावा फोन में मेमोरी कार्ड का भी सपोर्ट दिया गया है. बैटरी यहाँ 3500mAh कैपेसिटी की इस्तेमाल की गयी है.

Redmi 9A

शाओमी इंडिया में किफायती कीमत में डिवाइसों को लांच करने के लिए जाना जाता है. Redmi 9A मार्किट में बजट प्राइस सेगमेंट में पेश किया गया किफायती स्मार्टफोन है. फोन में आपको 6.54 इंच की HD+ डिस्प्ले 720x 1600 पिक्सेल रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है.

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 13MP प्राइमरी रियर कैमरा 5MP के सेल्फी कैमरा के साथ दिए गये है. पॉवर के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी नार्मल चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. डिवाइस एंड्राइड 10 पर रन करती हुई मिलती है.

Realme C11 2021

ये Realme का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है जिसमें HD+ डिस्प्ले, ओक्टा कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर, 2GB की रैम, 32GB की स्टोरेज, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर दिए गये हैं. Realme C11 2021 में 8MP का सिंगल रियर कैमरा है और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आप 5MP फ्रंट कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Realme की तरफ से ये एक अच्छा स्मार्टफोन है। फ़ोन में और भी कई स्पेसिफिकेशन हैं, जैसे जैसे कि ड्यूल सिम स्लॉट, माइक्रो एसडी स्लॉट, Android 11 आधारित realme UI Go Edition, इत्यादि. फोन में पॉवर के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है.

यह भी पढ़िए:

Samsung कल लांच करने वाला है अब तक का सबसे शानदार स्मार्टफोन, जानें फोन में क्या-क्या होगी खासियत

Poco ने सिर्फ इतनी सी कीमत में लांच किया शानदार 5G स्मार्टफोन, जानें फोन में क्या-क्या होगी खूबियां

50MP कैमरा सेटअप के साथ Nokia ने लांच किया शानदार मिड रेंज स्मार्टफोन, कम कीमत में मिल रही है ढेर सारी खूबियां

Exit mobile version