Bgt-2024-Indian-Player-Will-Bring-Tsunami-In-Perth-Will-Force-Australian-Bowlers-To-Kneel

BGT 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा हैं। पांच मैचों की इस टेस्‍ट सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की टीम जी जान से मेहनत कर रही है। इस बीच एक भारतीय खिलाड़ी का नाम ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में छाया हुआ है। टी20 हो, वनडे या फिर टेस्ट, भारत का यह विकेटकीपर बल्लेबाज तेजतर्रार अंदाज में बैटिंग के लिए जाना जाता है। ऐसे में माना जा रहा है की कंगारुओं की टीम टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से डरी हुई है। तो आखिर जानते है आखिर क्यों ऑस्ट्रेलियाई टीम, इस खिलाड़ी के नाम से इतनी डरी हुई महसूस कर रही है। 

BGT 2024: इस खिलाड़ी से क्यों डरती है ऑस्ट्रेलिया?

Bgt 2024
हम जिस भारतीय खिलाड़ी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय विककेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत है। आपको बता दें, साल 2021 में आई उस पारी को कंगारू टीम शायद कई दशकों तक नहीं भूल पाएगी, जब ऋषभ पंत गाबा मैदान में अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत तक ले गए थे। दरअसल 2020-2021 के समय में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैचों के बाद भारत- ऑस्ट्रेलिया एक-एक से बराबरी पर थे। आखिरी मुकाबला गाबा मैदान में खेला गया, जहां टीम इंडिया को चौथी पारी में 328 रनों का लक्ष्य मिला था। 

ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों की कर दी थी कुटाई 

Bgt 2024

उस मैच में ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा की 61 रनों की पार्टनरशिप को देख ऐसा लगने लगा था जैसे भारत मुकाबले को ड्रॉ करवाने में सफल रहेगा।  मगर पुजारा का विकेट गिरने के बाद कहीं ना कहीं कंगारू टीम सोच रही होगी कि भारत डिफेंसिव मोड में चला जाएगा। मगर डिफेंसिव रणनीति अपनाने के बजाय ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ अंदाज में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खूब कूटा।

पंत ने उस मैच में नाबाद 89 रनों की पारी खेली, जिसका महत्व किसी दोहरे शतक से कम नहीं था।  यह जीत इसलिए खास रही क्योंकि 2021 से 28 साल पहले तक ऑस्ट्रेलिया को गाबा मैदान पर कोई टेस्ट मैच में हरा नहीं पाया था, लेकिन भारत ने ऐसा करके इतिहास रच दिया था। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार आंकड़े  

Bgt 2024

आंकड़े बताते हैं कि ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई करने में बेहद मजा आता है। वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में अब तक 7 मैचों की 12 पारियों में 624 रन बना चुके हैं। ‘पंत’ नाम इसलिए भी कंगारू टीम के लिए चिंता का विषय बना है क्योंकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका औसत 62.40 का है। मौजूदा भारतीय क्रिकेटरों में पंत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे बढ़िया औसत से रन बना रहे हैं।