Posted inक्रिकेट

Bhabhi Ji Ghar Par Hain को मिली नई अनीता भाभी, नेहा पेंडर्स नहीं अब ये एक्ट्रेस कहलाएगी ‘भाभी जी’

Bhabhi Ji Ghar Par Hain

टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो ‘भाभीजी घर पर है'(Bhabhi Ji Ghar Par Hain) पिछले काफी समय से लोगों के दिलों पर राज करता आ रहा है। इस शो का हर किरदार लोगों को बेहद पसंद आता हैं। चाहे फिर वह अंगूरी भाभी या फिर विभूति नारायण मिश्रा ही क्यों न हो। लेकिन अब शो में एक बड़ा बदलाव देखे को मिल सकता है। दरअसल कुछ दिनों पहले शो को लेकर यह खबर आई थी कि शो की ‘अनीता भाभी’ यानी नेहा पेंडसे शो को गुडबाय कहने वाली है। ऐसे में सभी फैंस ये जानने के लिए बेताब थे कि उनकी जगह कौन लेगा, तो बता दें अब इंतजार खत्म हो गया है, मेकर्स को नई अनीता भाभी मिल गई। आइये जानते है इस आर्टकिल के माध्यम से कौन है नई गौरी मैम।

नई अनीता भाभी के रोल की दावेदार बनी फ्लोरा

टीवी का धमाकेदार कार्यक्रम ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। शो का हर किरदार लोगों को काफी पसंद आता है। वहीं कुछ दिनों पहले शो को लेकर यह खबर आई थी कि शो की ‘अनीता भाभी’ यानी नेहा पेंडसे शो को अलविदा कहने जा रही हैं। जब उनसे इस मामले पर बात करने की कोशिश की गई थी तो उन्होंने मामले पर कुछ भी कहने से इंकार तक कर दिया था। इसके साथ यह भी कहा जा रहा था कि मेकर्स ‘नई अनीता भाभी’ की तलाश में लगे हुए हैं। लेकिन शायद अब उनकी यह तलाश खत्म हो चुकी है।

बता दें एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी के पास शो में अनीता भाभी का करिदार निभाने के लिए एक ऑफर आया है। हालांकि, फ्लोरा ने इसपर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी हैं। यानी अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि फ्लोरा ही नई अनीता भाभी बनती नजर आएंगी। अनीता भाभी का रोल पहले सौम्या टंडन ने निभाया था। करियर में कुछ अलग करने के चलते सौम्या टंडन ने शो को अलविदा कह दिया था। इसके बाद ‘गोरी मैम’ का किरदार नेहा पेंडसे को मिला। जहां एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर उन्होंने यह रोल प्ले किया और दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई। अब वह Bhabhi Ji Ghar Par Hain को छोड़कर जा रही है।

लगातार ऑडिशन ले रहे हैं मेकर्स

भाभीजी घर पर हैं (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) के मेकर्स इन दिनों लगातार ऑडिशन लेने में लगे हुए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने फ्लोरा सैनी को इस रोल के लिए अप्रोच किया है। बता दें कि सौम्या टंडन (Saumya Tandon) के जाने के बाद मेकर्स ने नेहा पेंडसे से पहले फ्लोरा सैनी को इस रोल का ऑफर दिया था लेकिन किसी वजह के चलते उन्हें यह ऑफर ठुकराना पड़ा था। अभी भी मेकर्स ने फ्लोरा सैनी के नाम पर पक्की मुहर नहीं लगाई है क्योंकि एक्ट्रेस की ओर से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है। बता दें एक्ट्रेस फ्लोरा ने टेलीविजन के दो शो करने के साथ ही साथ कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने दबंग 2, बेगम जान और स्त्री जैसी फिल्मों में अहम रोल निभाया था।

इस वजह से नेहा पेंडर्स छोड़ना चाहती हैं शो 

बता दें नेहा पेंडसे ने इस शो को एक साल के कॉन्ट्रैक्ट के तहत साइन किया था। अप्रैल के महीने में उनका यह कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है और नेहा आगे इस शो में काम नहीं करना चाहती हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि शो के बिजी शेड्यूल के चलते उनकी हेल्थ पर असर पड़ रहा है, जिसकी वजह से उन्हें ऐसा फैसला लेना पड़ा है। दरअसल घर से सेट तक आने में ही नेहा पेंडसे को घंटों लग जाते हैं जिसकी वजह से उनका रूटीन गड़बड़ हो चुका है।

Exit mobile version