Posted inक्रिकेट

भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले ये 4 कप्तान ,जानें कहां हैं और क्या करते हैं अब?

भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले ये 4 कप्तान ,जानें कहां हैं और क्या करते हैं अब?

क्रिकेट एक ऐसा खेल, जिसे हर पीढ़ी के लोग देखना पसंद करते हैं।फिर चाहे बात टेस्ट मैच की हो या फिर ICC अंडर 19 वर्ल्ड कप की।भारत हमेशा से शानदार प्रदर्शन कर उभरा है। भारत अंडर -19 वर्ल्ड कप का पहला चैंपियन बेशक ना बन पाया हो, लेकिन खिताबी जीत के मामले में सबसे सफल जरूर रहा है।आइये आपको बतातें है कि आखिर भारत को 4 बार खिताब दिलाने वाले कप्तान कौन है?

भारत को चैंपियन बनाने वाले 4 कप्तान

अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) के मुकाबले 14 जनवरी से शुरू हो रहे हैं।ऐसा माना जा रहा है कि भारत की अंडर-19 टीम (Indian Under-19) टूर्नामेंट के लिए प्रबल दावेदार है।ऐसा इसलिए, क्योंकि टीम इंडिया ने कुल 4 बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम दर्ज किया है।

भारत को 4 बार चैंपियन बनाकर अंडर 19 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम बनाने का श्रेय 4 अलग कप्तानों को जाता है। इनमें से एक कप्तान ने तो अब देश भी छोड़ दिया है। हालांकि, उनके देश छोड़ने की वजह भी क्रिकेट ही है। वहीं एक ऐसा कप्तान भी है जो अब क्रिकेट से संन्यास ले चुका है। आइए जानते हैं उन 4 कप्तानों के बारे में कि अब कौन क्या कर रहा है?

मोहम्मद कैफ

टीम इंडिया को अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहली बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान में मोहम्मद कैफ का नाम सुनहेरे अक्षरों से दर्ज है। साल 2000 में श्रीलंका में हुए टूर्नामेंट में कैफ ने इंडिया को ये उपलब्धि दिलाई। इसके बाद वह टीम इंडिया की सीनियर टीम का हिस्सा बने।

कैफ के इंटरनेशनल करियर को देखें तो उन्होंने 125 वनडे में 32 की औसत से 2753 रन बनाए। 2 शतक और 17 अर्धशतक लगाया। इसके अलावा 13 टेस्ट में 33 की औसत से 624 रन बनाए। एक शतक और 3 अर्धशतक लगाया।उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में 10 हजार से अधिक रन बनाए।

वर्ल्ड कप में कैफ-युवी की जोड़ी ने किया था कमाल

कैफ—युवराज की जोड़ी भारत की सबसे उम्मीदा फील्डिंग जोड़ी कही जाती है। इस जोड़ी ने साल 2002 में इंग्लैंड में खेली गई नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में भी कमाल जारी रखा।

उन्होंने 2002 से 2006 के दौरान वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया, हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उतना शानदार नहीं रहा। लेकिन इस खेल से उनका जुड़ाव अब भी है. वो कमेंट्री और IPL के जरिए क्रिकेट से कनेक्शन बनाए हुए हैं।

विराट कोहली

भारत को दूसरी बार अंडर 19 विश्व कप का चैंपियन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं. इसके अलावा वो भारत की वनडे और T20 टीम का भी हिस्सा हैं। भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप में मिली कामयाबी के बाद विराट ने सफलता की नई बुलंदियों को छुआ है। उनका नाम आज दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाजों में शुमार है।

विराट काेहली आज भारतीय टीम के टेस्ट के सबसे सफल कप्तान हैं।वह साल 2011 में वनडे वल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थए।बेशक उन्होंने मात्र 19 रन बनाए थे लेकिन उनकी कप्तानी को आज भी दुनियाभर में याद किया जाता है।

उन्मुक्त चंद

टीम इंडिया को तीसरा अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान हैं, उन्मुक्त चंद। साल 2012 के अंडर-19 विश्व कप फाइनल में उन्मुक्त चंद ने 130 गेदों पर 111 रनों की शानदार पारी खेलकर इंडिया को चैंपियन बनाया था।

हालांकि वो एकमात्र ऐसे दुर्भाग्यशाली कप्तान हैं, जिन्हें अंडर-19 विश्वकप जिताने के बाद भी भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला। घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले का जलवा तो दिखा जरूर लेकिन वो भी आगे चलकर फिका पड़ने लगा।

भारतीय क्रिकेट में अपने भविष्य को अंधकार में पाकर 28 साल के उन्मुक्त चंद ने देश छोड़कर अमेरिका जाने का फैसला किया। वो अब अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने में हाथ आजमा रहे हैं।

पृथ्वी शॉ

चौथी बार चैंपियन बनाया पृथ्वी शॉ ने. दाएं हाथ के ओपनर 2018 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार रहे। उन्होंने 65.25 की औसत से कुल 261 रन बनाए थे।

इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली और साल 2018 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ओपनिंग की मगर चोट लगने और 8 महीने के डोपिंग को लेकर लगे बैन की वजह से क्रिकेट से दूर हो गए। इसके बाद जब उनकी वापसी हुई तो फॉर्म ने दगा दे दिया।

Exit mobile version