Team: क्रिकेट के मैदान में ऐसा मंजर बेहद कम देखने को मिलता है, जब कोई टीम मात्र 30 रनों पर ढेर हो गई हो। जी हां, भारत की एक टीम के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है, जो सिर्फ 30 रनों पर ऑलआउट हो गई। शुरुआती ओवरों से ही विकटों की झड़ी लग गई।
स्कोरबोर्ड पर रन से ज्यादा विकेट्स नजर आने लगे। बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते गए और पूरी टीम (Team) कुछ ही ओवरों में सिमट गई। हैरानी की बात तो यह है कि इस टीम के 7 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
30 रन पर ऑलआउट हुई भारत की यह Team
यह शर्मनाक घटना रणजी ट्रॉफी 2003 सीजन के एक मुकाबले में देखने को मिली थी। जब घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की पूरी टीम (Team) महज 30 रनों पर ऑलआउट हो गई। सामने थी पंजाब की मजबूत टीम, जिसने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर विरोधी टीम को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल टेस्ट के कप्तान, तो साल 2027 वर्ल्ड कप तक ये दो खिलाड़ी संभालेंगे टीम इंडिया की ODI और T20 कमान
गेंदबाजों ने बरपाया कहर
पंजाब की ओर से इस मैच में तेज गेंदबाजों ने खूब कहर बरपाया। गगनदीप सिंह और विनीत शर्मा ने शानदार स्पेल डालते हुए विकेटों की झड़ी लगा दी। इस पूरे मैच में पंजाब के गेंदबाजों ने इतनी शानदार गेंदबाजी की आंध्र के किसी भी बल्लेबाज को उन्होंने हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और उनका कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़ा तक नहीं छू पाया। आंध्र के 7 बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। जो किसी भी टीम (Team) के लिए एक शर्मनाक रिकॉर्ड है।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
रणजी ट्रॉफी 2003 सीजन के एलीट ग्रुप मुकाबले में पंजाब और आंध्र प्रदेश की टीमें आमने- सामने थी। मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में आंध्र की टीम (Team) पहली पारी में 30 रन पर ऑलआउट जो गई। जवाब में पंजाब की टीम ने पहली पारी में 209 कूट डाले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दूसरी पारी में आंध्र की टीम महज 84 रनों पर ही सिमट गई और इस तरह पंजाब ने यह मुकाबला 95 रन से जीत लिया।
