Posted inक्रिकेट

‘अब मैं इंडियन क्रिकेटर नहीं बल्कि..’ भुवनेश्वर कुमार ने किया संन्यास का ऐलान, सोशल मीडिया पर बदली अपनी बायो 

Bhuvneshwar-Kumar-Announced-His-Retirement-Through-Social-Media

टीम इंडिया (Team India) के घातक तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की घोषणा की है, जो कि इस समय खूब चर्चा में आ चुके हैं। बता दें कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने भारतीय टीम के लिए अपना सर्वस्व योगदान दिया है। उन्होंने टीम को अनेकों मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर जीत की ओर भी बढ़ाया है। लेकिन लगातार टीम से बाहर होने के कारण वह अंदर से टूट गए हैं और अब उन्होंने इस तरीके का काम कर दिया है। उनके संन्यास के ऐलान के बाद से ही वे इंटरनेट और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने किया संन्यास का ऐलान

Bhuvneshwar Kumar

आपको बताते चलें कि पिछले साल 2022 में आईसीसी के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की एक शर्मनाक हार हुई। इंग्लैंड ने यह मैच 10 विकेट से अपने नाम किया था और टीम इंडिया को विश्वकप से बाहर कर दिया। इस मैच के बाद से ही बीसीसीआई ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पर कभी विश्वास नहीं दिखाया। तब से लेकर अभी तक भारतीय टीम का यह स्टार तेज गेंदबाज एक मौके की उम्मीद में बैठा हुआ था।

लेकिन टीम में वापसी नहीं होने के कारण भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पूरी तरह कैसे आस्वस्थ हो चुके हैं। उन्हें अब लग गया है कि बीसीसीआई अब उन्हें कभी भी भारतीय टीम में जगह नहीं देने वाली है। इसी कारण उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपने संन्यास का ऐलान किया है। हालांकि उन्होंने अभी तक इस को लेकर कोई भी अधिकारी स्टेटमेंट नहीं जारी की है, लेकिन उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की बायो से क्रिकेटर को हटा दिया है।

शानदार रहा है करियर

Bhuvneshwar Kumar

गौरतलब है कि पहले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बायो के ऑप्शन में इंडियन क्रिकेटर लिखा हुआ होता था। लेकिन, अब हाल ही में उन्होंने इसको अपडेट कर दिया है। अब वहां केवल इंडियन लिखा हुआ है यानी इसका मतलब स्पष्ट है कि वह खुद यह समझ चुके हैं कि क्रिकेट में अब उनका ओर कुछ नहीं बचा। उन्होंने अपने करियर में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की है, उन्होंने 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट लिए, वहीं 121 वनडे मैचों में 141 विकेट लिए हैं और इसके साथ ही 87 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 90 विकेट हासिल किए हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- ‘मुझे पुराने दिनों की याद..’ रोहित शर्मा ने BCCI पर किया बड़ा खुलासा, खिलाड़ियों को मौका ना मिलने पर कही बड़ी बात

भुवनेश्वर कुमार ने कर दिया संन्यास का ऐलान, खुद सोशल मीडिया पर की घोषणा

Exit mobile version