Bhuvneshwar Kumar Created A Sensation With His Bowling Took 5 Wickets In Just 21 Balls

Bhuvneshwar Kumar: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में 25 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को उत्तर प्रदेश की टीम ने 40 रनों से जीत लिया। इस मुकाबले की अगर बात करें तो उत्तर प्रदेश ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में कर्नाटक की पूरी टीम 18.3 ओवर में केवल 156 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इस मैच में उत्तर प्रदेश की तरफ से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 3.3 ओवर में 11 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

उत्तर प्रदेश ने दर्ज की शानदार जीत

Syed Mushtaq Ali Trophy
Syed Mushtaq Ali Trophy
देहरादून में 25 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश और कर्नाटक की टीमें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। टॉस जीता था कर्नाटक ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर खेलने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने 196 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की शुरुआत काफी खराब रही। उनके 2 विकेट 27 रनों के स्कोर पर गिर गए। हालांकि इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला बरकरार रहा। अंत में उनकी पूरी टीम 156 रन बनाकर ढेर हो गई। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने पांच विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने की बेहतरीन गेंदबाजी

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच साल 2022 में खेला था। इसके बाद वह घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखे। हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन गेंदबाजी करके सनसनी मचा दी। कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने 3.3 ओवर में 11 रन देकर पांच विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर उन्हें सुर्खियों में ला दी है।