Posted inक्रिकेट

4,4,4,4,4,4….. भुवनेश्वर कुमार ने छुड़ाए अंग्रेजों के छक्के, बैक टू बैक चौके जड़कर बचाई टीम इंडिया की लाज

Bhuvneshwar Kumar

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) एक ऐसे खिलाड़ी माने जाते हैं जो अपने गेंद के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी काबिलियत दिखाने की क्षमता रखते हैं. इस खिलाड़ी ने कई दफा ऐसा करके भी दिखाया है जिन्होंने भारत के लिए खास तौर पर ऐसी स्थिति में मैच विनिंग पारी खेली, जब टीम इंडिया के बड़े से बड़े खिलाड़ी अपना कमाल नहीं दिखा पाए.

आज हम भुवनेश्वर कुमार की ऐसी ही एक तूफानी पारी की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ बैक टू बैक चौके- छक्के लगाकर उनके होश उड़ा दिए और भारत की लाज बचाई.

Bhuvneshwar Kumar ने छुड़ाए अंग्रेजों के छक्के

वैसे तो भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए कई यादगार पारी खेली है लेकिन अंग्रेजों के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से चौके- छक्के की बरसात की, वह हर भारतीय क्रिकेट फैंस को हमेशा याद रहेगा. हम यहां साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर खेले गए पहले टेस्ट मैच की बात कर रहे हैं जहां पहले इनिंग में भुवनेश्वर कुमार ने 149 गेंद का सामना करते हुए 58 रन बनाए जिन्होंने अपनी पारी के दौरान पांच ताबड़- तोड़ छक्के लगाए.

भारत के लिए दूसरी इनिंग में भी खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने खास तौर पर 68 रन की महत्वपूर्ण पारी तब खेली जब टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ी कोई भी क्रिज पर नहीं टिक पाए. दूसरे इनिंग में इंग्लैंड के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने 138 गेंद का सामना करते हुए 63 रन की नाबाद पारी खेली. अपने इस पारी के दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ 10 चौके लगाए जिनके सामने इंग्लैंड के बड़े से बड़े गेंदबाज भी नतमस्तक नजर आए और भुवनेश्वर ने जमकर एक से बढ़कर एक शॉट खेले.

बैक टू बैक चौके लगाकर टीम इंडिया की बचाई लाज

निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए ऐसा बहुत कम ही खिलाड़ियों के साथ देखा जाता है कि वह क्रिज पर रहकर चौके- छक्के की बरसात कर सके लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने यहां कुछ ऐसा ही किया, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाड़ियों के खिलाफ ताबड़तोड़ बैक टू बैक चौके लगाकर टीम इंडिया की न केवल लाज बचाई बल्कि इंग्लैंड के गेंदबाजों को भी सोचने पर विवश कर दिया.

इस मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 457 और 391 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम में 496 रन बनाएं जहां यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपनी टीम के लिए जो यह यादगार पारी खेली, इस वजह से टीम इंडिया को मजबूती हासिल हुई वरना इंग्लैंड को इस मैच में बढ़त मिल सकती थी.

Read Also: रिटायरमेंट के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को BCCI ने दिया खास तोहफा, जमकर हो रही है बोर्ड की तारीफ

Exit mobile version