Bhuvneshwar Kumar Took 24 Wickets In 10 Matches In Syed Mushtaq Ali Trophy

Bhuvneshwar Kumar: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है। लगभग सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं। मगर इसी बीच टीम इंडिया से ड्रॉप किए गए एक धाकड़ तेज गेंदबाज ने घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है।

जिस धाकड़ तेज गेंदबाज की हम बात कर रहे हैं, वो हैं भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)। वर्ल्ड कप की स्क्वाड में शामिल नहीं किए जाने के बाद भुवी ने घरेलू क्रिकेट में खेलने का फैसला लिया और उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए उन्होंने अन्य टीमों के बल्लेबाजों के नाम में दम कर रखा है।

घातक गेंदबाजी कर रहे हैं Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अब तक खेले 6 मुकाबलों में 14 विकेट हासिल किए हैं। इसमें कर्नाटक के खिलाफ लिया गया फाइव विकेट हॉल भी शामिल है। वहीं, भुवी की पिछली 10 टी20 पारियों की बात करें, तो उन्होंने 24 विकेट झटके हैं।

आपको बता दें कि अगले साल वेस्टइंडीज और यूएसए में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में संभावना है कि अगर भुवी अपना यह बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। भुवनेश्वर के पास नई गेंद को स्विंग कराने की कमाल की प्रतिभा है, जो टीम इंडिया के काफी काम आ सकती है।

यह भी पढ़ें: VIDEO : श्रेयस अय्यर को लगी शॉर्ट बॉल की बीमारी, दोहराई अपनी पुरानी गलती, तो कैफ ने भी पीटा माथा

ऐसा रहा है भुवी का करियर

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

33 साल के भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टीम इंडिया के लिए साल 2012 में टी20 प्रारूप के साथ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने कई मैच जिताऊ स्पेल फेंके। लगभग 11 साल के करियर में उन्होंने 121 वनडे मैचों में 141 विकेट झटके हैं, जिसमें उन्होंने 5.08 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं।

वहीं, 87 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 90 विकेट झटके हैं। इसके अलावा भुवी ने टेस्ट प्रारूप में भी भारत का प्रतिनिधत्व किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने लाल गेंद से खेले 21 मुकाबलों में 63 सफलताएं हासिल की हैं। भुवनेश्वर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 7 फाइव विकेट हॉल भी दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:  VIDEO: LBW होने से बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, तो पत्नी रितिका-भाभी रिवाबा खुशी से झूमी, उछल-कूद कर मनाया जश्न