Posted inक्रिकेट

Big Bash League: किसी को कॉफी पीने का लगा चस्का,तो किसी ने पहने दस्ताने,मैच के बीच खिलाड़ियों का दिखा ये अंदाज

Big Bash League: किसी को कॉफी पीने का लगा चस्का,तो किसी ने पहने दस्ताने,मैच के बीच खिलाड़ियों का दिखा ये अंदाज

जब बात हो खेल की तो प्लेयर का इंजर्ड होना तो आम बात है। लेकिन,अगर मैच के बीच में खिलाड़ी को कॉफी पीने का चस्का लग जाए, तो कैसे किसी मैच को खेला जा सकता है। जी हां, हाल ही में (Big Bash League) का एक ऐसा मैच देखा गया है जहां मैच के दौरान एक विकेटकीपर को कॉफी के लिए अपनी विकेटकीपिंग छोड़ते पाया गया। दरअसल ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग(Big Bash League) में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने मैच में एक नहीं,दो नहीं बल्कि तीन-तीन विकेटकीपर को मैदान पर उतारना पड़ा।आइये बताते है Big Bash League के एक मैच में 3 विकेटकीपर का ये पूरा माजरा।

मैच में एक नहीं बल्कि तीन विकेटकीपर

बिग बैश लीग(Big Bash League) के 48वें मैच के दौरान पर्थ स्कॉर्चर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीमें आमने-सामने थी। मैच के दौरन एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। दरअसल मैच के दौरान पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम दो विकेटकीपर लॉरी इवांस और क्रिस सबबर्ग के साथ मैदान पर उतरी थी। टीम के मेन विकेटकीपर लॉरी इवांस थे, लेकिन बल्लेबाजी करते हुए उनकी अंगुली पर चोट लग गई और वो फील्डिंग के दौरान कीपिंग करने नहीं आ सके। अब ऐसे में इंजर्ड इवांस की जगह टीम की कीपिंग की कमान संभाली दूसरे कीपर क्रिस सबबर्ग ने। वहीं तीसरे को सब्सिट्यूट के तौर पर बुलाना पड़ा।

बीच मैच में कॉफी पीने गया विकेटकीपर

बिग बैश लीग (Big Bash League)के 48वें मैच के बीच एक अनोखा मामला सामने आया जिसने सभी लोगों को हैरान कर दिया। क्रिकेट जगत में एक विकेटकीपर का काफी अहम रोल होता है। लेकिन एक मैच में ऐसा देखा गया कि विकेटकीपर को कॉफी पीना ज्यादा जरूरी लगा जिसके चलते वह विकेटकीपिंग छोड़कर काॉफी पीने चले गए।दरअसल, पर्थ स्कॉर्चर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम का आपस में मुकाबला चल रहा था। लेकिन बिग बैश लीग (Big Bash League) में एक अजीबो गरीब किस्सा देखने को मिला।

बल्लेबाजी के दौरान 7 गेंदों पर 3 रन बनाकर रनआउट होने वाले क्रिस सबबर्ग ने बॉलिंग के दौरान शुरुआती 10 ओवरों में कीपिंग की कमान संभाली। लेकिन, वो भी उसके बाद कॉफी पीने चले गए। नतीजा कप्तान को सब्सिट्यूट कीपर को मैदान पर उतारना पड़ा। ऐसे में ब्राइडेन स्टेपियंस को मजबूरन दस्ताने पहनाए गए। हालांकि बीच मैच में कॉफी की खातिर कीपिंग छोड़ने की ये घटना भी अपने आप में अनोखी साबित हो रही है। लोग इस घटना पर जमकर प्रतिक्रिया देने में लगे है।

3 विकेटकीपर के साथ खेलकर भी हारी पर्थ स्क्रॉचर्स

बता दें कि तीन-तीन विकेटकीपर खिलवाने के बावजूद पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम एडिलेड स्ट्राकर्स से मैच 6 विकेटों से हार गई। स्ट्राकर्स की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉर्चर्स की टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन ही बना सकी। जिसका पीछा करते हुए एडिलेड की टीम ने मैच 17 ओवर में ही जीत लिया।

Exit mobile version