Asia Cup 2023: आगामी एशिया कप 2023 की तैयारियों में तमाम टीमें जुट गई हैं। 30 अगस्त को इस एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। बता दें कि इस बार यह हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों देशों में संयुक्त रूप से खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच लंबे समय तक चले खिंचातनी के बाद इसे मंजूरी मिली। इसी बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल दो खिलाड़ी इस बड़े टूर्नामेंट से एक हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
पाकिस्तान और श्रीलंका में होना है एशिया कप का आयोजन

बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चले लंबे जद्दोजहद के बाद एशिया कप (Asia Cup 2023) आखिरकार होने जा रहा है। 30 अगस्त को पहला मैच खेला जाएगा जिसमें पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत बनाम पाकिस्तान धमाकेदार मुकाबला 2 सितंबर को होगा। बता दें कि इस बार एशिया कप (Asia Cup 2023) के 4 मुकाबले पाकिस्तान में, तो वहीं 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल ये 6 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी। साथ ही आपको बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 जीतने का सपना तोड़ सकती हैं ये 3 टीमें, रोहित शर्मा के लिए साबित होगी काल
एशिया कप पर मंडराए संकट के बादल

इस साल तमाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशियां ही खुशियां आने वाली हैं। दरअसल इस साल आईसीसी विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है। हालांकि उससे पहले एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup 2023) का भी आगाज़ होने जा रहा है। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि श्रीलंका के 2 क्रिकेटर अविष्का फर्नांडो और कुसल परेरा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। हालांकि अभी तक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इसकी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। देखना है एशिया कप से पहले ये दोनों ठीक पाते हैं या नहीं। गौरतलब है कि श्रीलंका ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है।
द हंड्रेड लीग में अर्जुन तेंदुलकर की गर्लफ्रेंड ने मचाई तबाही, अर्धशतक जड़ मंधाना की टीम को दिलाई जीत