Big Blow For Australia Amid Icc World Cup 2023 Their Team'S Match Winner Ruled Out Due To Injury

ICC World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत के बावजूद आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में बेहतरीन वापसी की। बता दें कि उन्होंने अपने पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद इस चैंपियन टीम ने सबको धाराशायी करते हुए अगले चार मुकाबलों में जीत हासिल की। उनका अगला मुकाबला अब इंग्लैंड के खिलाफ होगा। हालांकि इस मैच से पहले उनकी टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल उनकी टीम का एक मैच विनर चोट के चलते बाहर हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के बीच ऑस्ट्रेलियाई खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल उनकी टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) चोटिल हो गए हैं। यही नहीं, इस वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं। बता दें कि वह गोल्फ खेलने के दौरान गोल्फ कोर्स से गिरने के चलते चोटिल हो गए। उनकी गैरमौजूदगी टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। गौरतलब है कि यह हरफनमौला खिलाड़ी अब तक गेंद और बल्ले दोनों से वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में अपनी टीम के लिए बेहद कारगर साबित हुए हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: मरीन ड्राइव पर मुंह छुपाकर सूर्यकुमार यादव बने कैमरामैन, फैन ने दिया बल्लेबाजी सुधारने की सलाह, मजेदार वीडियो वायरल

इंग्लैंड के खिलाफ होगा अगला मुकाबला

ऑस्ट्रेलियाई टीम अब 4 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। उनकी पूरी कोशिश अपने विजयी अभियान को बरकरार रखने की होगी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को और पुख्ता कर लेगी। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है। ऐसे में उनके पास खोने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। हालांकि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में सीधे क्वालिफाई करने के लिए उन्हें टॉप-8 में रहना अनिवार्य है। उस लिहाज से जॉस बटलर की अगुवाई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया को चौंकाने का प्रयास अवश्य करेगी।

 

6 मुकाबले जीत कर भी सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी टीम इंडिया, अब ये 4 टीमें कर रही क्वालीफाई