IPL 2026 : आईपीएल 2026 को शुरू होने में अभी 9 महीने से भी ज्यादा समय बचा हुआ है, उसके बावजूद अभी से अगले सीजन को लेकर सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। पहले संजु सैमसन के ट्रेड होने की खबरें सामने आ रही है, वहीं अब ऐसी खबर सामने आ रही है की भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी आगामी संस्करण से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम से अलग हो सकते है। आपको बताते चलें दिग्गज खिलाड़ी पिछले साल लखनऊ की टीम से जुड़े थे, अब उनके अलग होने की खबरें सामने आ रही है। आगे हम इस पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।
IPL 2026 से पहले LSG से अलग होगा ये क्रिकेटर
आईपीएल 2026 (IPL 2026) के मिनी नीलामी से पहले खिलाड़ियों के रिलीज और रिटेन को लेकर अभी से संभानाएं व्यक्त की जा रही है। इस बीच लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, खबरों के अनुसार टीम से मेंटर के रूप में जुड़े दिग्गज खिलाड़ी जहीर खान आईपीएल 2026 से पहले ही टीम का साथ छोड़ सकते है।
बीते संस्करण यह टीम के मेंटर थे, इस दौरान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और टीम प्लेऑफ़ में जगह बनाने में असफल रही। अब जहीर खान के एलएसजी से अलग होने की खबरें सामने आ रही है, हालांकि इसको लेकर अभी तक दिग्गज खिलाड़ी अथवा फ्रेंचाईजी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
🚨 NO ZAHEER KHAN IN LSG 🚨
– Lucknow Supergiants set to part ways with Zaheer KHAN ahead of IPL 2026. (TOI). pic.twitter.com/lCOFpqZY1S
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 13, 2025
इस टीम को भी दे चुके है अपना महत्वपूर्ण योगदान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रह चुके है। आईपीएल 2018 से लेकर 2022 तक पूर्व तेज गेंदबाज ने क्रिकेट निदेशक (Director of Cricket) और बाद में ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट की भूमिका में दिखाई दिए। अब यह देखना दिलचस्प होगा की आईपीएल 2026 से पहले अगर ये लखनऊ से अलग होते है तो किस टीम के सपोर्ट स्टाफ के साथ जुड़ेंगे।
यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W.. इंटरनेशनल क्रिकेट में इस टीम ने कटवाई अपनी नाक, महज 35 रन पर ढेर
बतौर खिलाड़ी ऐसा रहा है रिकार्ड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जहीर खान (Zaheer Khan) ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से पूरे विश्व में लोकप्रियता हासिल की है। अगर हम उनके आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिग्गज क्रिकेटर ने 100 मैचों की 99 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 102 विकेट हासिल किए है। 17 रन देकर 4 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। आईपीएल में बतौर खिलाड़ी इन्होंने मुंबई इंडियंस, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है।