Asia Cup 2023: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीता बांग्लादेश की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उनकी शुरुआत काफी खराब रही। पारी की दूसरे ही ओवर में नसीम शाह (Naseem Shah) ने पिछले मैच के शतकवीर मेहंदी हसन को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। हालांकि इसके बाद नसीम शाह के लिए यह मैच अच्छा नहीं गुजरा। दरअसल मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए बुरी तरह चोटिल हो गए।
सुपर-4 में पाकिस्तान के सामने बांग्लादेश की चुनौती

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आज यानि 6 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश (BAN vs PAK) की टीमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 के पहले मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। सिक्का उछला और गिर बांग्लादेशी टीम के पक्ष में। कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही। पारी की दूसरे ही ओवर में नसीम शाह (Naseem Shah) की गेंद पर पिछले मैच के शतकवीर मेहंदी हसन को शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। मोहम्मद नईम ने 20 तो लिट्टन दास ने 16 रनों की पारी खेली। समाचार लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 154 रन बना लिए थे।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हुए चोटिल

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के सामने बांग्लादेश की चुनौती है। बंगाल टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। उनकी टीम की तरफ से उनके दो अनुभवी गेंदबाज शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम ने शतकीय साझेदारी की। वहीं पाकिस्तान की गेंदबाजी की अगर बात करें तो उन्हें पहली सफलता नसीम शाह ने दिलाई। उन्होंने मेंहदी हसन को चलता किया था। हालांकि इसके बाद नसीम फील्डिंग के दौरान चोटिल होकर फील्ड से बाहर चले गए। देखना है एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के आने वाले मुकाबले में वह चयन के लिए उपलब्ध होते हैं या नहीं।