Team India: भारतीय टीम इस समय पाकिस्तान और श्रीलंका में हो रहे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में खेल रही है। बीते दिन उनका पाकिस्तान के साथ मुकाबला हुआ जहां टीम इंडिया (Team India) ने 228 रनों के विशाल अंतर से मैच जीत लिया। आज यानि 13 सितंबर को एक बार फिर भारतीय टीम श्रीलंका (IND vs SL) के साथ सुपर-4 का अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरी है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई। उनकी टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) न सिर्फ इस मैच से बाहर हुए बल्कि उनका अब इस टूर्नामेंट में आगे खेलना संदिग्ध लग रहा है।
भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानि मंगलवार 11 सितंबर को भारत और श्रीलंका की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। बता दें कि एशिया कप 2023 के सुपर-4 का यह चौथा मुकाबला है। इस मैच में सिक्का उछला और भारतीय टीम के पक्ष में गिर। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है। शार्दुल ठाकुर की जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौका दिया गया है।
शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया से हुए बाहर

टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका के विरुद्ध एशिया कप 2023 के सुपर-4 का अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरी है। पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद उनके हौसले काफी बुलंद होंगे। वहीं श्रीलंकाई टीम ने भी अपने पहले मैच में बांग्लादेश को पटखनी दी थी। बता दें कि जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वह एशिया कप 2023 के फाइनल में लगभग पहुंच जाएगी। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को बाहर कर दिया है। उनकी जगह इस मैच में स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि टूर्नामेंट में आगे शार्दुल ठाकुर को मौका मिलता है या नहीं।
भारत-पाक मैच के दौरान टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर 2 खिलाड़ी लौटे देश, सदमें में फैंस