Shubman Gill: भारत और न्यूजीलैंड बीते दिन आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में आमने-सामने थी। टीम इंडिया ने अपनी विजयी अभियान को बरकरार रखते हुए 70 रनों से यह मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ ही उन्होंने 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। हालांकि इस मुकाबले के दौरान उस वक्त भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आई, जब ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) मांसपेशियों में खिंचाव के चलते मैदान से बाहर चले गए। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइनल में उनका खेलना संदिग्ध बताया जा रहा है।
भारतीय टीम को फाइनल से पहले करारा झटका

विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम का पता चल गया है। भारत वो पहली टीम बनी जिसने खिताबी मुकाबले के लिए जगह बनाई। उन्होंने न्यूजीलैंड को अंतिम-4 के मुकाबले में करारी शिकस्त दी। अब वह इतिहास रचने से बस एक कदम दूर हैं। बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि उस मैच से पहले टीम इंडिया की मुसीबतें बढ़ गई हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) को मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था। वह काफी दर्द में दिखाई दिए। इसके बाद बाद कप्तान रोहित शर्मा के कहने पर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम के अंदर आया भूचाल, बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ी, बड़ी वजह का हुआ खुलासा
Shubman Gill की जगह ये धाकड़ खेलेगा फाइनल

टीम इंडिया (Team India) ने भले ही वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली हो, मगर उनके सामने एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई। शुभमन गिल (Shubman Gill) को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में चोट आई थी। ऐसे में उनके फाइनल में खेलने पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा है। इससे पहले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। ऐसे में अगर गिल (Shubman Gill) फाइनल से बाहर हो जाते हैं, तो यह भारतीय टीम के लिए नुकसानदेह साबित होगा। फिर उनके स्थान पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में जगह दी जाएगी।
‘चहल भाई गृहस्थी बचाओ…’, धनश्री के सामने श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, तो फैंस ने जमकर काटी मौज