Big Blow For Team India This Star Player Ruled Out Of Asia Cup And World Cup 2023 Due To Injury

Team India: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 का मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकने वाली हैं। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई हैं। वहीं मैच से ठीक पहले उन्हें करारा झटका लगा। उनकी टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक चोटिल होकर इस मैच से बाहर हो गए। एशिया कप के बीच और वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए बुरी खबर सामने आ रही है।

पाकिस्तान के साथ सुपर-4 में आमना-सामना

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानि 10 सितंबर को एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। सिक्का उछला और गिरा पाकिस्तान के पक्ष में। कप्तान बाबर आजम ने इस दबाव भरे मुकाबले में पहले गेंदबाजी चुनी। कप्तान रोहित शर्मा इससे संतुष्ट भी लगे। टॉस के बाद उन्होंने बताया कि वह भी पहले बैटिंग करने को देख रहे थे। टीम इंडिया (Team India) पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। एक बात तो तय है, यह मुकाबला कांटे की टक्कर का होने वाला है। बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच पिछला ग्रुप स्टेज का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं ये 2 खिलाड़ी, BCCI चाहकर भी फिर कभी नहीं देगी दूसरा मौका

मैच से पहले बाहर हुआ टीम इंडिया का धाकड़ खिलाड़ी

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) आज पाकिस्तान के विरुद्ध सुपर-4 का उनका पहला मुकाबला खेलने उतरी है। उनकी कोशिश जीत के साथ सुपर-4 का शानदार आगाज करने की होगी। हालांकि मैच से पहले उनके लिए एक बुरी खबर सामने आई। टीम के स्टार खिलाड़ी और चोट के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर एक बार फिर चोटिल हो गए। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि टॉस से पहले अभ्यास के दौरान उनकी पीठ में खिंचाव आ गया। बता दें कि उनकी जगह केएल राहुल की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हुई है। देखना होगा कि अय्यर आने वाले मुकाबलों में फिट हो पाते हैं या नहीं। गौरतलब है कि वह टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं।

हार्दिक और स्टोक्स के सारे रिकॉर्ड तोड़ने आया ये गुमनाम ऑलराउंडर, 15 मैचों में 50 का औसत झटके 24 विकेट